अमरावती : वर्धा नदी में नाव पलटने से एक ही परिवार के 11 सदस्यों की डूबने से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. ये सभी लोग अमरावती जिले के वरुद तालुका के श्री क्षेत्र झुंज के थे. पुलिस ने जानकारी दी कि अभी तक तीन शव मिले हैं. वहीं, शेष शवों की तलाश जारी है.
महाराष्ट्र: वर्धा नदी में नाव पलटने से 11 लोग डूबे, 3 शव बरामद - drowning 11 people
महाराष्ट्र के वर्धा नदी में नाव के पलटने से 11 लोगों की डूबने की सूचना है. 3 शव बरामद किए जा चुके हैं. लापता लोगों की तलाश जारी है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दशक्रिया अनुष्ठान के लिए एक ही परिवार के ग्यारह रिश्तेदार गटेगांव आए थे. आज सुबह करीब 10 बजे दशक्रिया कार्यक्रम पूरा करने के बाद सभी रिश्तेदार भगवान महादेव को श्रद्धांजलि देने के लिए एक नाव में वर्धा नदी से गुजर रहे थे, लेकिन अचानक नाव पलट गई और ग्यारह लोग डूब गए. इसमें 11 लोग शामिल हैं जो बहन, भाई, दामाद जैसे एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं.
नाव में सवार सभी लोगों के डूबने से 11 लोगों के मारे जाने की आशंका है. हालांकि, तलाश जारी है और दोपहर 1 बजे तक तीनों के शव मिल गए. इसमें नाव के साथ एक महिला और एक लड़की भी शामिल है. पुलिस और बचाव दल की मदद से अन्य की तलाश की जा रही है.
TAGGED:
drowning 11 people