बेंगलुरु : कर्नाटक में नौ वर्ष की एक बच्ची को अपनी दिवंगत मां का खोया हुआ फोन वापस मिल गया है. इसके लिए बच्ची ने स्थानीय थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. कोडागु जिला पुलिस ने फोन खोज कर बच्ची को वापस दे दिया है. मोबाइल फोन मिलने के बाद ऋतिक्षा ने कहा कि इस फोन में मेरी मां की तस्वीरें और वीडियो थे.
गौरतलब है कि तीन महीने पहले ऋतिक्षा की मां का कोरोना संक्रमण के चलते एक अस्पताल में निधन हो गया था. हालांकि, अस्पताल के अधिकारियों ने सामान वापस कर दिया था, लेकिन मोबाइल फोन कभी वापस नहीं किया था.
बता दें कि बच्ची की मां की 16 मई को कोविड से मौत हो गई थी. मां के निधन के ऋतिक्षा ने मांग थी कि उनका खोया हुआ स्मार्टफोन वापस लौटा दिया जाए. जिसमें परिवार के फोटो, वीडियो सहित ऑनलाइन स्कूल के वीडियो भी थे.
कर्नाटक : लड़की को मोबाइल फोन देने पर लोगों ने की कांग्रेस की आलोचना
मां के निधन के बाद ऋतिक्षा ने एक इमोशन पत्र लिखा था. पत्र में बच्ची में लिखा था कि मुझे अपनी मां की याद आ रही है और मैं अकेली हूं, मेरी मां का मोबाइल ही उनकी निशानी है. कृपया उनका मोबाइल ढूंढे. लड़की का पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.