जयपुर. राजधानी जयपुर में एक सार्वजनिक पार्क में खेलने गई सात साल की बच्ची के साथ टॉयलेट में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बच्ची को टॉफी दिलाने और पानी पिलाने के बहाने युवक उसे पार्क के टॉयलेट में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. वह बच्ची वहां अपने भाई-बहन के साथ खेलने गई थी. पुलिस ने इस मामले को लेकर पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
सदर एसीपी जयसिंह के अनुसार बनीपार्क थाना इलाके के सार्वजनिक पार्क की यह घटना है. इसे लेकर बच्ची की मां ने बनीपार्क थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी सात साल की बच्ची 9 अगस्त की शाम को अपने भाई-बहन के साथ खेलने के लिए पार्क में गई थी. जहां एक लड़के ने उसे अपने पास बुलाया और चॉकलेट दी. इसके बाद पानी पिलाने के बहाने वह उसकी बच्ची को पार्क के टॉयलेट में ले गया और वहां ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.