Rape In Maharashtra: 63 साल का बुजुर्ग एक साल तक करता रहा युवती से दुष्कर्म, बच्ची को दिया जन्म तो हुआ खुलासा - युवती के साथ दुष्कर्म
महाराष्ट्र के नागपुर में एक युवती से 63 साल का बुजुर्ग बीते एक साल से ज्यादा समय से दुष्कर्म कर रहा था. मामले का खुलासा तब हुआ, जब युवती गर्भवती हो गई और उसने एक बच्ची को जन्म दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
युवती से दुष्कर्म
By
Published : Aug 18, 2023, 7:05 PM IST
नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में एक 63 साल के व्यक्ति ने एक युवती के साथ दुष्कर्म किया, लेकिन इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दिया. पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान मनोहर कथोके के तौर पर हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साल 2018 में पीड़िता करंट लगने से गिर गई थी, जिसके चलते उसका कंधा और हाथ घायल हो गया था.
उस दौरान उसकी उम्र 15 साल थी. हादसे के बाद उसे इलाज के लिए रामटेक क्षेत्र के पाठक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद हालत में कुछ सुधार हुआ, लेकिन उसके हाथ-पैर पूरी तरह से सक्रिय नहीं हुए. उसके माता-पिता ने महदुला इलाके में रहने वाले मनोहर सखाराम कथोके से हर्बल दवाओं से इलाज करने को कहा. आरोपी मनोहर दिसंबर 2019 से सुबह पीड़िता के घर आने लगा और जड़ी-बूटियों से उसका इलाज करने लगा.
इन जड़ी-बूटियों से पीड़िता को राहत भी मिल रही थी, जिसके चलते उसके माता-पिता ने उसका इलाज जारी रखा. पुलिस ने बताया कि जनवरी 2022 में पीड़िता के माता-पिता रोजाना की तरह सुबह नौ बजे काम पर चले गये और उसके भाई-बहन स्कूल गए थे. रोज की तरह आरोपी मनोहर पीड़िता के घर पहुंचा और उसके शरीर पर जड़ी बूटियां लगाते हुए कहा कि वह उसे चाहता है. पीड़िता के मना करने पर आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.
पीड़िता शारीरिक रूप से विरोध करने में असमर्थ थी, जिसके चलते उसने चिल्लाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसका मुंह हाथ से बंद कर दिया. आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा. पीड़िता ने डर की वजह से किसी को नहीं बताया और आरोपी लगातार उसका यौन शोषण करता रहा. बीती 9 अगस्त को पीड़िता के पेट में दर्द होने पर उसने आरोपी को इसके बारे में बताया.
रामटेक पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, जब आरोपी पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल ले गया, तो डॉक्टर ने बताया कि वह 7 माह की गर्भवती है. इसके बाद आरोपी उसे अगले दिन दूसरे अस्पताल ले गया, जहां उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया. जब पीड़िता के माता-पिता को पता चला, तो उन्होंने रामटेक पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.