श्रीनगर :संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू और कश्मीर के दौरे पर है. यह प्रतिनिधिमंडल अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान राज्य में निवेश के लिए संभावनाओं की तलाश करेगा. दिलचस्प यह है कि यूएई के प्रतिनिधिमंडल का दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब 21 मार्च को पाकिस्तान में इस्लामिक राष्ट्रों के संगठन (OIC) की बैठक हो रही है. पाकिस्तान ओआईसी की बैठक में कश्मीर मुद्दे को उठाता रहा है. 57 इस्लामिक राष्ट्रों के समूह (OIC) का संयुक्त अरब अमीरात प्रमुख सदस्य भी है.
रविवार को संयुक्त अरब अमीरात का 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर पहुंचा. इस प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त अरब अमीरात के दिग्गज कारोबारी सालेह मोहम्मद रमजान अलराफी और रियल एस्टेट के मोहम्मद अली रेडा अलहासिमी भी शामिल हैं. इसके अलावा अल हाशमी समूह के एमडी अहमद मोहम्मद रमजान अलराफी और रोया इंटरनेशनल के सीईओ अब्दुल्ला उमर अहमद अल्तायर भी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हैं.
संयुक्त अरब अमीरात के कारोबारियों का यह प्रतिनिधिमंडल जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के न्योते पर भारत आया है. मनोज सिन्हा कुछ महीने पहले दुबई की यात्रा की थी. एएनआई के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल के तीन दिवसीय दौरे के दौरान सर्विस, हॉस्पिटलिएटी और टूरिज्म सेक्टर में निवेश के संभावनाओं को देखेगा.