मुंबई: भारतीय नौसेना के एक जवान ने मुंबई में कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मुंबई पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय नौसेना के एक 25 वर्षीय नाविक ने शनिवार को एक नौसैनिक जहाज पर अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मामला दर्ज कर लिया गया है.
भारतीय नौसेना का कहना है कि घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. जानकारी के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की सभी दृष्टिकोणों से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की सीमा से आए ड्रोन की संख्या इस साल दोगुना से अधिक हुई: बीएसएफ डीजी
5 सालों में 819 जवानों ने की आत्महत्या: देश में पिछले 5 सालों में 819 जवानों के खुदकुशी की है. हाल में सरकार ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी. रिपोर्ट के अनुसार थल सेना के 642 कर्मियों ने आत्महत्या की. इस दौरान सबसे ज्यादा आर्मी के जवानों ने खुदकशी की है. पिछले पांच सालों में वायु सेना में 148 जवानों ने मौत को गले लगा लिया, वहीं नौसेना के 29 जवानों ने आत्महत्या की.