मुंबई:मुंबई के मानखुर्द इलाके में लुका-छिपी का खेल खेलते समय लिफ्ट गिरने से 16 वर्षीय किशोरी की मौत के मामले में पुलिस ने आवासीय सोसायटी के अध्यक्ष व सचिव दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
बता दें कि मानखुर्द (Mankhurd) इलाके में लुका छुपी (Hide-and-Seek) खेल रही एक किशोरी के सिर पर लिफ्ट (Lift) गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी. पुलिस (Police) ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. यह दुर्घटना 28 अक्टूबर की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 16 वर्षीय रेशमा खारावी एक सोसायटी में अपनी दादी के रहने आयी थी.