वेल्लोर: तमिलनाडु के वेल्लोर जिले के अल्लेरी पहाड़ी गांवभारत अभी भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. एक सांप के काटने से एक बच्ची की मौत इसलिए हो गई क्योंकि वहां पक्की सड़क ही नहीं थी. अस्पताल पहुंचने के लिए बच्ची के मां बाप को तकरीबन 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा. विजी एक मजदूर है और उसकी पत्नी प्रिया है, जो अनाईकट तालुक के अल्लेरी पहाड़ी गांव के अथिमरथु कोलाई गांव में रहती है. शनिवार (27 मई) की रात वे अपनी डेढ़ साल की बच्ची दनुष्का के साथ घर के सामने सो रहे थे.
रात का समय होने के कारण पास के जंगल से एक सांप रिहायशी इलाके में घुस आया. दुर्भाग्य से वहां सो रहे बच्चे को सांप ने काट लिया. बाद में बच्चे के रोने की आवाज सुनकर माता-पिता की नींद खुल गई और बच्चे को सांप द्वारा डंसा देखकर उनके होश उड़ गए। उन्हें इलाज के लिए तुरंत एनाईकट क्षेत्र के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन सड़क की सुविधा नहीं होने के कारण अस्पताल पहुंचने में काफी समय लग गया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही जहर पूरे शरीर में फैल गया और बच्चे की रास्ते में ही मौत हो गई.