कानपुर: सोचिए, क्या सेक्स वर्कर कभी वोट कर सकते हैं? आमतौर पर इसका जवाब तो होगा नहीं. क्योंकि, पहले के चुनावों में भी कभी सेक्स वर्कर का जिक्र हुआ ही नहीं. मतदाताओं की तीन श्रेणियों- महिला, पुरुष व थर्ड जेंडर के द्वारा ही मतदान किया गया. लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में कानपुर से 997 सेक्स वर्कर वोट की चोट करेंगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा. ऐसे में साफ है कि यह लोकतंत्र के पर्व के नजरिए से ऐतिहासिक कदम होगा. अधिक से अधिक सेक्स वर्कर जोकि अभी तक मार्जिनलाइज सेक्शन के अंतर्गत थे, उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा. खुद इस काम का जिम्मा कानपुर के डीएम विशाख जी ने लिया है. उन्होंने इस पूरे काम की देखरेख का जिम्मा एडीएम को सौंपा है.
सेक्स वर्करों को भी जागरूक किया जाएगाःडीएम विशाख जी ने बताया कि 'सेक्स वर्कर के अलावा मार्जिनलाइज सेक्शन के तहत ही कई अन्य वर्गों जैसे अनुसूचित जाति-जनजाति समूह के लोगों को भी मतदाता बनाएंगे. हमारा मकसद है कि ऐसा तबका भी वोट करे. अभी तक की जो कवायद इस दिशा में की गई है, उससे मिली जानकारी के मुताबिक शहर के कैंट व किदवई नगर में सेक्स वर्कर की संख्या 545-545 है. जबकि महाराजपुर विधानसभा में इनकी संख्या नौ है. आने वाले समय में जब मतदाता जागरूकता कार्यक्रम होंगे तो सेक्स वर्कर को भी जागरूक किया जाएगा'.