हैदराबाद :कस्टम अधिकारियों ने शमशाबाद हवाई अड्डे (Shamshabad Airport in Hyderabad) पर 47.55 लाख रुपये मूल्य का 970 ग्राम सोना जब्त किया. सीमा शुल्क कर्मियों ने खुलासा किया कि शारजाह का यात्री पेस्ट के रूप में सोना लाया था.
भारतीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी और आयात कर में बढ़ोतरी के कारण तस्करी के मामले बढ़े हैं. तस्कर हर दिन सोने की तस्करी के नए-नए तरीके खोज रहे हैं.
ऐसा ही मामला तेलंगाना के शमशाबाद हवाई अड्डे पर सामने आया. यहां शारजाह से आई जी9-450 की उड़ान में एक यात्री ने पॉलीथीन में सोने का पेस्ट भरकर अपने घुटनों पर चिपका रखा था. जांच के दौरान वह पकड़ा गया.
पढ़ें- दुबई से लाया था मिक्सर ग्राइंडर में छिपाकर 69 लाख रुपये का सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया
वह सोना कहां से ला रहा है? उसे सोना किसने दिया? वह हैदराबाद में वह सोना किसे देने जा रहा था? कस्टम अधिकारी इसका ब्यौरा जुटा रहे हैं.