दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'ऑपरेशन गंगा' मिशन: केरल के रहने वाले 97 लोग यूक्रेन से लौटे - ऑपरेशन गंगा मिशन केरल

'ऑपरेशन गंगा' मिशन के तहत अब तक युद्ध प्रभावित यूक्रेन से 97 मलयाली अपने राज्य केरल लौट चुके हैं. तीन मलयाली मंगलवार सुबह मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे.

97 Malayalees have returned from Ukraine So Far
केरल के रहने वाले 97 लोग यूक्रेन से लौटे

By

Published : Mar 1, 2022, 1:30 PM IST

तिरुवनंतपुरम : 'ऑपरेशन गंगा' मिशन के तहत अब तक युद्ध प्रभावित यूक्रेन से 97 मलयाली अपने राज्य केरल लौट चुके हैं. तीन मलयाली मंगलवार सुबह मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. सोमवार को 12 मलयाली छात्र प्रदेश पहुंचे. वहीं, रविवार को 82 लोग पहुंचे.

वहां(यूक्रेन में) फंसे छात्र किसी तरह से यूक्रेन के सीमावर्ती देशों रोमानिया और हंगरी पहुंचे जहां से वे दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ान भरी. फिर वे केरल के त्रिवेंद्रम, कोच्चि और कोझीकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर उतरे. केरल में राज्य सरकार कार्यालय में 3,493 लोग पंजीकृत हैं जो यूक्रेन में रहते हैं. इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय और यूक्रेन में भारतीय दूतावास को भेज दी गई थी.

ये भी पढ़ें- यूक्रेन से भारत लौटे छात्रों ने सुनाई आपबीती, परिवारों के चेहरे पर लौटी खुशी

मुंबई और दिल्ली हवाईअड्डों पर वापस लौटने वालों के लिए व्यवस्था की जा रही है. फिलहाल वे केरल हाउस में भी रह सकते हैं. केरल सरकार उन्हें पूरी तरह से मुफ्त में वापस लाएगी. आने वाले दिनों में और मलयाली छात्र लौटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details