तिरुवनंतपुरम : 'ऑपरेशन गंगा' मिशन के तहत अब तक युद्ध प्रभावित यूक्रेन से 97 मलयाली अपने राज्य केरल लौट चुके हैं. तीन मलयाली मंगलवार सुबह मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. सोमवार को 12 मलयाली छात्र प्रदेश पहुंचे. वहीं, रविवार को 82 लोग पहुंचे.
वहां(यूक्रेन में) फंसे छात्र किसी तरह से यूक्रेन के सीमावर्ती देशों रोमानिया और हंगरी पहुंचे जहां से वे दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ान भरी. फिर वे केरल के त्रिवेंद्रम, कोच्चि और कोझीकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर उतरे. केरल में राज्य सरकार कार्यालय में 3,493 लोग पंजीकृत हैं जो यूक्रेन में रहते हैं. इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय और यूक्रेन में भारतीय दूतावास को भेज दी गई थी.