दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर में 95 वर्षीय गुलाब बाई ने कोरोना को हराया - छत्तीसगढ़ के बिलासपुर

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी 95 वर्षीय गुलाब बाई ने कोरोना को हरा दिया है. बुजुर्ग ने अपना इलाज होम आइसोलेशन में रहकर कराया. परिजनों ने मॉनिटरिंग टीम के डॉक्टर्स की सराहना की और धन्यवाद दिया है.

गुलाब बाई ने कोरोना को हराया
गुलाब बाई ने कोरोना को हराया

By

Published : May 28, 2021, 5:25 AM IST

रायपुर :कोरोना संक्रमण की वजह से लाखों लोगों की जान चली गई. कई ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने कोरोना से न सिर्फ जंग जीती बल्कि एक पॉजिटिव संदेश समाज में दिया है. ऐसे ही कुछ लोगों में से एक बिलासपुर की 95 वर्षीय गुलाब बाई श्रीवास्तव हैं, जिन्होंने कोरोना को हराकर एक नई उम्मीद उन लोगों के लिए जगाई है जो कोरोना की वजह से डर के साए में जी रहे हैं या हौसला खो चुके हैं.

डॉक्टर सुष्मिता की देखरेख में रही गुलाब बाई ने कोरोना को हरा दिया है. डॉक्टर सुष्मिता ने ईटीवी भारत को बताया कि गुलाब बाई का केस उनके लिए एक चैलेंज की तरह था.

आमतौर पर वे इतने बुजुर्ग मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह नहीं देते हैं, लेकिन गुलाब बाई की कंडीशन शुरू से उतनी सीरियस नहीं थी, इसलिए उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई.

बिलासपुर में 95 वर्षीय गुलाब बाई ने कोरोना को हराया

होम आइसोलेशन में रहते हुए लगातार उनकी मॉनिटरिंग की जा रही थी. उनके ऑक्सीजन लेवल की जानकारी लगातार परिवार वालों के जरिए ली जा रही थी. वीडियो कॉल से भी लगातार उनके परिवार वालों से संपर्क में थे. जिसका नतीजा है कि वे अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

पढ़ें -हिमाचल प्रदेश : 102 वर्षीय महिला ने कोरोना को हराया

परिजनों ने की डॉक्टर्स की तारीफ

प्रशासन की ओर से होम आइसोलेशन डिपार्टमेंट के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी नूपुर राशि ने बताया कि हमारे डॉक्टर्स की टीम की मेहनत का ही नतीजा है जो 95 साल की बुजुर्ग भी आज अपने परिवार के साथ स्वस्थ जीवन बिता रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details