रायपुर :कोरोना संक्रमण की वजह से लाखों लोगों की जान चली गई. कई ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने कोरोना से न सिर्फ जंग जीती बल्कि एक पॉजिटिव संदेश समाज में दिया है. ऐसे ही कुछ लोगों में से एक बिलासपुर की 95 वर्षीय गुलाब बाई श्रीवास्तव हैं, जिन्होंने कोरोना को हराकर एक नई उम्मीद उन लोगों के लिए जगाई है जो कोरोना की वजह से डर के साए में जी रहे हैं या हौसला खो चुके हैं.
डॉक्टर सुष्मिता की देखरेख में रही गुलाब बाई ने कोरोना को हरा दिया है. डॉक्टर सुष्मिता ने ईटीवी भारत को बताया कि गुलाब बाई का केस उनके लिए एक चैलेंज की तरह था.
आमतौर पर वे इतने बुजुर्ग मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह नहीं देते हैं, लेकिन गुलाब बाई की कंडीशन शुरू से उतनी सीरियस नहीं थी, इसलिए उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई.