दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ठाणे : पुलिस ने रेव पार्टी पर छापेमारी कर 95 लोगों को हिरासत में लिया - raid rave party

raid rave party in Thane : महाराष्ट्र पुलिस ने ठाणे में रेव पार्टी पर छापेमारी कर 95 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने रेव पार्टी के आयोजकों को गिरफ्तार किया है. Thane drugs seized, rave party.

drugs seized
रेव पार्टी पर छापेमारी

By PTI

Published : Dec 31, 2023, 3:37 PM IST

ठाणे : साल के आखिरी दिन महाराष्ट्र पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने रेव पार्टी पर छापेमारी की है. महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार सुबह पुलिस ने रेव पार्टी पर छापेमारी कर 90 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा की वागले एस्टेट-5 और भिवंडी-2 इकाई के अधिकारियों ने तड़के करीब तीन बजे वडावली क्रीक के पास एक दूरदराज के इलाके में खुली जगह पर की जा रही रेव पार्टी पर छापेमारी की.

पुलिस उपायुक्त (अपराध) शिवराज पाटिल ने बताया कि पांच महिलाओं सहित कम से कम 95 लोग रेव पार्टी करते पाए गए, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने रेव पार्टी के आयोजक तेजस कुबल (23) और सुजल महाजन (19) को गिरफ्तार कर लिया है.

अधिकारी ने बताया कि पार्टी स्थल से पुलिस ने 70 ग्राम चरस, 0.41 ग्राम एलएसडी, 2.10 ग्राम एक्स्टसी गोलियां, 200 ग्राम गांजा और शराब सहित 21 मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं.

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है तथा अब तक केवल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें

SR Nagar Drugs Case: YSRCP नेता के बेटे की रेव पार्टी के लिए गोवा से आई ड्रग्स, मुख्य आरोपी गिरफ्तार


ABOUT THE AUTHOR

...view details