नई दिल्ली : केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के घटनाक्रम को लेकर 93 पूर्व नौकरशाहों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को पत्र लिखकर चिंता व्यक्त की. पूर्व नौकरशाहों ने कहा कि 'विकास' के नाम पर वहां जो कुछ हो रहा है, वह 'परेशान करनेवाला घटनाक्रम' है.
उन्होंने प्रधानमंत्री से यहां एक ऐसा उचित विकास मॉडल सुनिश्चित करने की अपील की, जिसके लिए यहां रहनेवाले लोगों से विचार लिए जाएं और उस मॉडल में सुरक्षा, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा और अच्छी शासन प्रणाली समेत अन्य चीजें शामिल हों.
पढ़ें-लक्षद्वीप प्रशासक से जुड़े विवाद ने बढ़ाई भाजपा की चिंता
पत्र में कहा गया है कि भारत के मानचित्र में लक्षद्वीप एक अलग स्थान रखता है और यह सांस्कृतिक विविधताओं से भरा है. इस पत्र में उन तीन नियामकों के मसौदे पर प्रकाश डाला गया है, जिस पर अभी विवाद चल रहा है.
पढ़ें- क्या है लक्षद्वीप के सियासी तूफान की वजह, जानें विशेषज्ञ की राय