दिल्ली

delhi

सरकारी जमीन पर बने 900 पार्टी कार्यालय ढहाए: बिप्लब कुमार देब

By

Published : Mar 15, 2022, 12:10 PM IST

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Tripura Chief Minister Biplab Kumar Deb ) ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने लगभग 900 विपक्षी पार्टी कार्यालयों को बुलडोजर से ढहा दिया जो कथित तौर पर सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाये गये थे (illegally occupying government lands).

900 party offices were bulldozed in illegally occupied land in Tripura: CM
त्रिपुरा में अवैध रूप से कब्जे वाली जमीन में 900 पार्टी कार्यालय बनाए गए बुलडोजर : सीएम

अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Tripura Chief Minister Biplab Kumar Deb ) ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने लगभग 900 विपक्षी पार्टी कार्यालयों को बुलडोजर से ढहा दिया जो कथित तौर पर सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाये गये थे (illegally occupying government lands). मुख्यमंत्री देब ने रबिन्द्र सातबार्षिकी भवन में आयोजित शहरी स्थानीय निकायों के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत हुई है.

वहीं, योगी आदित्यनाथ की सरकार की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने यूपी से माफिया राज का सफाया कर दिया. उन्होंने कहा, 'त्रिपुरा सरकार भी अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा.' देब ने 25 वर्षों तक राज्य पर शासन करने वाले माकपा (CPIM) की आलोचना करते हुए कहा, 'वर्ष 2018 के बाद से सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए 900 पार्टी कार्यालयों को बुलडोजर से तोड़कर हटा दिया गया है. सरकार की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके पार्टी कार्यालयों का निर्माण किया था.'

ये भी पढ़ें- यूपी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिकट वितरण में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, जताया रोष

उन्होंने कहा, 'यदि वे जिला और अनुमंडल स्तर पर पार्टी कार्यालय बनाने के लिए सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करते हैं तो उनकी मानसिकता क्या है? वे जनविरोधी हैं.' उन्होंने तत्कालीन वाम मोर्चा सरकार पर पार्टी कार्यालयों के निर्माण के लिए जनता की जमीन को जबरदस्ती हथियाने का भी आरोप लगाया. अपनी पार्टी के बारे में बोलते हुए देब ने कहा कि अवैध रूप से कब्जे वाली भूमि में बीजेपी का एक भी कार्यालय नहीं बना है. अब हम (भाजपा) सत्ता में हैं. लेकिन हमने अपने पार्टी कार्यालय स्थापित करने के लिए किसी भी सरकारी जमीन का जबरन अधिग्रहण नहीं किया है. हमने जमीन खरीदकर अपने पार्टी कार्यालय बनाए हैं और हमारे पास दस्तावेज भी हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details