नई दिल्ली : ओडिशा में हुए भयावह ट्रेन हादसे के चलते लगभग 90 ट्रनों को रेलवे ने कैंसिल कर दिया है. तो वहीं, 46 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. इसके अलावा 11 ट्रनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है. भारतीय रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ज्यादातर ट्रेनें साउथर्न और साउथ वेस्टर्न की ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रेलवे की ओर से जारी डाटा के अनुसार, साउथ वेस्टर्न रेलवे ने 3 जून से शुरू होने वाली चेन्नई-हावड़ा मेल, दरभंगा-कन्याकुमारी एक्सप्रेस और कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके अलावा, पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन को भी कैंसिल कर दिया गया है.
ये ट्रेनें हुई कैंसिल और इनके बदले रूट
रेलवे ने जानकारी दी है कि दक्षिण रेलवे ने मैंगलोर-संतरागाछी विवेक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 3 जून से कैंसिल कर दिया है. इसके अलावा, रंगापारा नॉर्थ-ईरोड सुपरफास्ट स्पेशल को भी 3 जून से कैंसिल किया गया है. डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस 4 जून को सुबह 7 बजे चेन्नई से छूटती है, डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-सांत्रागाछी AC सुपरफास्ट ट्रेन 4 जून को चेन्नई से सुबह 8.10 बजे निकलती है. ये भी ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. साथ ही गुवाहाटी-श्री एम.विश्वेश्ररैया बेंगलुरु त्रिविकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस और कामाख्या-श्री एम. विश्वेश्ररैया बेंगलुरु AC सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है.