चंडीगढ़ : हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने मंगलवार को कहा कि राज्य के 90 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और 65 प्रतिशत कर्मियों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी है.
हरियाणा पुलिस में होमगार्ड (home Guard) और विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) समेत करीब 60,000 कर्मी हैं. पुलिसकर्मियों के लिए टीकाकरण (vaccination) मुहिम चार फरवरी से शुरू हुई थी. पुलिसकर्मियों को अग्रिम मोर्चा के कर्मियों में शामिल किया गया है.
यादव ने एक बयान में कहा, 'अब तक 53,924 अधिकारियों और जवानों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मिल चुकी है और 38,988 से अधिक कर्मियों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं.' उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है और वे दूसरी खुराक लेने के लिए अनिवार्य अंतराल अवधि के पूरा होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि करीब 65 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है.