दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

9 Years Of BJP Govt: PM मोदी बोले- राष्ट्र के विकास के लिए करते रहेंगे मेहनत

26 मई को प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज जब हम राष्ट्र की सेवा में 9 वर्ष पूरे कर रहे हैं, मैं विनम्रता और कृतज्ञता से भर गया हूं. तो वहीं, अमित शाह ने कहा कि राष्ट्र के विकास के लिए 9 साल का अटूट समर्पण है.

9 Years Of BJP Govt
पीएम मोदी

By

Published : May 30, 2023, 1:04 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार के 26 मई को नौ साल पूरे हो गए हैं. इस मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में कहा कि 'आज, जब हम राष्ट्र की सेवा में 9 वर्ष पूरे कर रहे हैं, मैं विनम्रता और कृतज्ञता से भर गया हूं. पीएम ने ट्वीट में कहा कि 'हर निर्णय लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की इच्छा से निर्देशित होता है. विकसित भारत के निर्माण के लिए हम और भी अधिक मेहनत करते रहेंगे.'

आपको बता दें कि बीजेपी ने आज से बड़े स्तर पर 'विशेष संपर्क अभियान' चलाने की योजना बनाई है. बीजेपी की ओर से एक बयान में कहा गया है कि देश ने पिछले नौ वर्षों में 'राष्ट्र पहले' के मंत्र के साथ हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास देखा है. सरकार द्वारा शुरू किए गए चहुंमुखी विकास के कारण ही दुनिया भर के प्रमुख अर्थशास्त्रियों और विश्लेषकों का मानना है कि 21वीं सदी भारत की है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के ट्वीट को रीट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि, 'राष्ट्र के विकास के लिए 9 साल का अटूट समर्पण. हमारी विकास यात्रा की एक झलक पाने के लिए मैं सभी को इस साइट https://nm-4.com/9yrsofseva पर जाने के लिए आमंत्रित करता हूं. इससे पता चलेगा कि लोगों को सरकार योजना का किस तरह से लाभ मिला है.

ये भी पढ़ें-

9 years of PM Modi : 'ये कैसा भौकाल है.. देश में अघोषित आपातकाल है..' मोदी सरकार के 9 साल पर लालू का तंज

BJP Mega Plan: मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर BJP करेगी उपलब्धियों का बखान, पीएम करेंगे बड़ी रैली

Congress lashes out at BJP: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने दागे 9 साल-9 सवाल

रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन:नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने ऐतिहासिक राजदंड 'सेंगोल' को भी लोकसभा अध्यक्ष के स्थापित किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने संसद भवन परिसर में प्रवेश किया. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी और ओम बिरला ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने इसके निर्माण में शामिल कुछ श्रमिकों को सम्मानित भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details