नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को केंद्र में बीजेपी की सरकार की जमकर आलोचना की. केंद्र में भाजपा नीत सरकार के नौ साल पूरे होने पर कांग्रेस की ओर से बीजेपी पर निशाना साधा गया. पार्टी की ओर से ट्वीट कर कहा,'पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ साल देश के लिए विफलता और दुख से भरे थे. इसने आरोप लगाया है कि सरकार ने अपने वादों को पूरा नहीं किया जिससे लोगों को बेरोजगारी के साथ- साथ जीएसटी के विमुद्रीकरण का खामियाजा भुगतना पड़ा.
कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा,'आज मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं. इन 9 सालों में लोगों को महंगाई, बेरोजगारी और तानाशाही के फैसलों का दंश झेलना पड़ा. जुमलों के दम पर सत्ता में आई मोदी सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. बस तारीख पर तारीख देते रहे. 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा, 2022 तक सभी को घर देने और काला धन लाकर 15 लाख देने का वादा सब हवा हवाई साबित हुई. साथ ही हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा भी पूरा नही किया गया.'
पीएम पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने कहा, 'पीएम मोदी ने अपने वादों को भी पूरा नहीं किया. इसके विपरीत उन्होंने अपनी अज्ञानता के कारण देश को संकट में डाल दिया. नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया, लोग बैंक की लाइनों में तबाह हो गए. जीएसटी लगाने के चलते व्यापारी तबाह हैं. रोजगार के नाम पर शुरू की गई अग्निवीर योजना ने युवाओं के सपनों को तोड़ दिया.'