मोरबी : गुजरात के मोरबी जिला हलवाड़ जीआईडीसी में बुधवार को एक नमक कारखाने की दीवार गिरने से 12 मजदूरों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, दीवार के नीचे करीब 30 मजदूर दब गए थे. उनमें से अब तक 12 मजदूरों की लाशों को बाहर निकाला जा चुका है. मृतकों को निकालने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये बड़ा हादसा सागर साल्ट नाम की फैक्ट्री में हुआ.
प्रारंभिक जानकारी मिल रही है कि करीब 30 मजदूर दीवार के नीचे दबे हुए हैं. घटना के तुरंत बाद राहत कार्य शुरू किया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली गई है. 30 से अधिक श्रमिकों के दबे होने के साथ, मरने वालों की संख्या अभी भी बढ़ने की आशंका है.
यह भी पढ़ें- बम की अफवाह से मचा हड़कंप, गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस घंटों लेट
बताया जा रहा है कि दीवार के पास नमक की बोरियां रखी हुई थीं. दीवार पर दबाव अधिक पड़ने के कारण यह ढहकर वहां पैकिंग कर रहे मजदूरों पर गिरी. चूंकि यह हादसा मध्याह्न भोजन के वक्त हुआ, जब अधिकांश मजदूर फैक्ट्री से बाहर चले गए थे. अन्यथा इस हादसे के शिकार कई अन्य मजदूर हो सकते थे.
मोरबी हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'मोरबी में दीवार गिरने से हुई त्रासदी हृदय विदारक है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें. स्थानीय अधिकारी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.' वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मोरबी नमक कारखाने में दीवार गिरने की घटना में मारे गए प्रत्येक श्रमिक के परिजनों को सीएम राहत कोष से चार लाख रुपये देने की घोषणा की है. सीएम ने मोरबी जिला कलेक्टर और सिस्टम ऑपरेटरों को तत्काल बचाव और राहत कार्यों के निर्देश दिए हैं.