बहराइच (उप्र) : लद्दाख (Ladakh) के सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल (Jamyang Tsering Namgyal) ने लेह में फंसे उत्तर प्रदेश के बहराइच के नौ मजदूरों को वापस अपने घर पहुंचाने में मदद की, यह सभी श्रमिक बृहस्पतिवार को हवाई सफर कर सुरक्षित घर पहुंच चुके हैं.
जिले के मोतीपुर तहसील अंतर्गत चहलवा गांव स्थित अपने घर वापस पहुंचे श्रमिक उपेंद्र ने शुक्रवार को बताया कि 'लेह में कुशोक बकूला रिम्पोची हवाई अड्डे के नवीन टर्मिनल भवन निर्माण में देश के विभिन्न क्षेत्रों से गए करीब 300 श्रमिक काम कर रहे थे.'
उन्होंने बताया, 'इस बीच मई महीने में परिसर में कोरोना जांच हुई तो 300 में से 57 मजदूर संक्रमित निकले और इलाका निषिद्ध क्षेत्र घोषित हो गया.' उपेंद्र बताया, 'बाद में ठेकेदार और कंपनी ने हमारे पैसे नहीं दिए. जांच में निगेटिव होने के बावजूद दोबारा जांच की बात कहकर हमें परिसर से निकलने नहीं दिया गया. इसी बीच हमने बहराइच के एक समाजसेवी जंग हिन्दुस्तानी से सम्पर्क किया तो उन्होंने हमारी मदद की.'