बीजापुर : बीजापुर के तररेम में शनिवार को एसटीएफ, डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा के जवान नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए निकले थे. इस दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. हालांकि, मुठभेड़ के दौरान घात 22 जवान शहीद हो गए. 31 जवान घायल हैं. 7 घायल जवानों का रायपुर में इलाज चल रहा है. सीआरपीएफ सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ के बाद सुरक्षाकर्मियों से दो दर्जन से अधिक हथियार नक्सली लूट ले गए.
शाह ने असम का अपना दौरा बीच में रोका
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के 22 जवानों के शहीद होने के मद्देनजर असम में चुनाव प्रचार के लिए अपना दौरा बीच में ही रोककर दिल्ली लौट रहे हैं. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह राष्ट्रीय राजधानी लौट रहे हैं और छत्तीसगढ़ में स्थिति की समीक्षा करने के लिए मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक कर सकते हैं.
गृहमंत्री असम के एक दिवसीय दौरे पर थे और उन्हें भाजपा और उसके सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के लिए सरभोग, भवानीपुर और जलुकबाड़ी निर्वाचन क्षेत्रों में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करना था.
सुरक्षा बलों द्वारा चलाया जा रहा सर्च अभियान भूपेश बघेल का बयान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि तर्रेम, बीजापुर में एक बड़ी घटना में सुरक्षाकर्मियों के एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने छिपकर आक्रमण किया, जिन जवानों ने अपनी जान गवाई उन्हें हम नमन करते हैं, उनके परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. नक्सलियों को भी भारी नुकसान हुआ है.
उन्होंने कहा कि हमारा ऑपरेशन नहीं रुकेगा. उस क्षेत्र में इस महीने हमारे 2 कैंप स्थापित किए जाएंगे. इसके बाद नक्सलियों की गतिविधियां सीमित हो जाएंगी. आम जनता को हम सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे.
सोनिया गांधी ने नक्सली हमले में जवानों के शहीद होने पर दुख जताया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को कहा कि नक्सलवाद से निपटने के संकल्प में सभी एकजुट हैं और छत्तीसगढ़ में उनकी पार्टी की सरकार इस समस्या से निपटने में अर्धसैनिक बलों को हरसंभव सहायता प्रदान करती रहेगी.
गांधी ने एक बयान में कहा कि पूरा देश छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक भीषण नक्सली हमले में 22 जवानों की शहादत पर सिर झुकाता है.
उन्होंने कहा कि मैं जीवन का बलिदान करने वाले इन जवानों को श्रद्धांजलि देती हूं और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं. राष्ट्र उनके प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेगा.
उन्होंने कहा कि मैं हमारे लापता जवानों की वापसी की उम्मीद करती हूं और घायलों के पूरी तरह से ठीक होने की प्रार्थना करती हूं.
उन्होंने कहा कि हम नक्सलवाद से लड़ने के अपने संकल्प में एकजुट हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार पूरी मजबूती के साथ नक्सलवाद से लड़ने में हमारे केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को हरसंभव सहायता प्रदान करती रहेगी.
पूरे इलाके को घेर लिया गया है. सर्च ऑपरेशन जारी है.
घटना स्थल से एक महिला नक्सली का शव मिला है. मुठभेड़ बीजापुर के नाचने में हुई है. शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर को घटना स्थल से निकाला जा रहा है. शहीद हुए जवानों के शव को एक-एक कर घटना स्थल से जिला मुख्यालय के लिए लाया जा रहा है. देर रात इस मुठभेड़ में शहीद जवान बबलू रब्बा के पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर की मदद से जगदलपुर लाया गया. जहां आज सुबह जवान को नम आंखों से अंतिम सलामी देते हुए उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम के लिए रवाना कर दिया गया.
सीएम बघेल ने कहा सर्च ऑपरेशन जारी
भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ छत्तीगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि तकरीबन 4 घंटे तक चली फायरिंग में हमारे जवान शहीद हुए हैं. कई जवान घायल हैं. ऑपरेशन अब भी जारी है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात हुई है, उन्होंने सीआरपीएफ के डीजी को घटना स्थल पर भेजने की बात कही है.
अब भी कुछ जवान लापता हैं : डीजी जुनेजा
नक्सल ऑपरेशन डीजी अशोक जुनेजा नक्सल ऑपरेशन डीजी अशोक जुनेजा ने बताया कि शनिवार को बीजापुर से 5 कैंप की टीम रवाना हुई थी. जहां पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं. 31 जवान घायल है. अब भी कुछ जवान लापता हैं, जिनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. डीजी ने इस मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई है.
शहीद बबलू रब्बा को अंतिम विदाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भूपेश बघेल से फोन पर की बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से फोन पर बात की. बीजापुर में हुई मुठभेड़ पर गृहमंत्री ने चर्चा की है. गृह मंत्री ने सीआरपीएफ के महानिदेशक को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. गृह मंत्री ने फोन पर बात करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य मिलकर नक्सल हिंसा का मुकाबला करेंगे और जीतेंगे.
मुठभेड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि नक्सलियों ने जवानों पर मोर्टार लॉन्चर से हमला किया. साहू का कहना है कि नक्सलियों ने मोर्टार लॉन्चर के साथ-साथ आधुनिक हथियारों से भी हमला बोला.
अस्पताल मे लगी परिजनों की भीड़ बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में घटना स्थल पर रेस्क्यू जारी
मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए हैं जिनमें से 9 जवानों के ही नाम ही पता चल सका है शेष के नाम आना बाकी हैं. शहीद जवानों में 6 बीजापुर जिले के रहने वाले थे. एक चारामा और एक जांजगीर चापा जिले के थे. इसके अलावा शहीदों में एक जवान असम के रहने वाले थे.
- कुटरु थाना के उप निरीक्षक दीपक भारद्वाज
- प्रधान आरक्षक रमेश कुमार जुर्री
- प्रधान आरक्षक नारायण सोढ़ी
- आरक्षक रमेश कोरशा
- आरक्षक सुभाष नायक
- सहायक आरक्षक किशोर एंट्रीक
- सहायक आरक्षक संकु राम सोढ़ी
- सहायक आरक्षक भोलाराम कटनामी
- बबलू रब्बा , 210 कोबरा बटालियन
शहीद होने वाले जवानों में इनके नाम सामने आ रहे हैं.
एक नजर में: मार्च 2014 से मई 2020 तक हुए नक्सली हमले