नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की अंडर कंस्ट्रक्शन साइट पर गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, अंडर कंस्ट्रक्शन साइट पर एक गैस सिलेंडर फटा है, जिसकी चपेट में आने से 9 कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों को एंबुलेंस से जेवर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां 2 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. भारी संख्या में पुलिस बल और आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मौके पर डीसीपी सहित अन्य आला अधिकारी पहुंच गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि घायलों में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के 8 कर्मचारी और एक दुकानदार है. यह घटना जेवर एयरपोर्ट स्थित किशोरपुर गांव के पास की है. हालांकि, अभी तक एयरपोर्ट का काम करा रहे टाटा प्रोजेक्ट्स या ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें:विदेश से मौसी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर रची भांजे को मारने की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा