दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: सिवनी मॉब लिंचिंग मामले में प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार को घेरा, कांग्रेस ने ट्वीट किया आदिवासी युवकों की मौत से पहले का आखिरी वीडियो

MP के सिवनी जिले के सिमरिया गांव में मॉब लिंचिंग (Seoni Mob lynching) में 2 आदिवासियों की मौत के बाद अब सरकार डैमेज कंट्रोल में जुटी है. मृतकों के परिजनों को दैनिक वेतनभोगी के रूप में नौकरी दी गई है. इस मामले में पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. भाजपा का कहना है कि हमलावर बजरंग दल के कार्यकर्ता नहीं, बल्कि श्रीराम सेना से जुड़े हुए लोग हैं जिनसे हमारा कोई वास्ता नहीं. दूसरी तरफ इस पूरे मामले में प्रियंका गांधी वाड्रा ने एमपी कांग्रेस की ट्वीट को रीट्वीट कर एमपी की शिवराज सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने युवकों की मौत से पहले का आखिरी वीडियो बताते हुए एक वीडियो भी ट्वीट किया है.

Seoni mob lynching case
सिवनी मॉब लिंचिंग केस

By

Published : May 4, 2022, 1:41 PM IST

Updated : May 4, 2022, 5:39 PM IST

छिंदवाड़ा।सिवनी जिले में हुई मॉब लिंचिंग में दो आदिवासियों की मौत के बाद आरोपियों की धरपकड़ जारी है. पुलिस ने अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने दोनों मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराई है और दैनिक वेतनभोगी के रूप में नौकरी पर भी रख लिया है. यह घटना रात के वक्त घटी, जिसमें गोवंश के नाम पर हुई हिंसा में 2 लोगों की मौत हो गई थी और मामले ने तूल पकड़ लिया. राज्य में इस तरह लिंचिंग की सरेराह घटना ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए.

ये है मामला :बता दें कि सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात 2:30 बजे सिमरिया गांव में कुछ युवकों को गाय काटने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे युवकों ने 3 आदिवासियों को बेदम पीटा था. इसमें 2 आदिवासियों ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. एक आदिवासी शख्स का इलाज जारी है. इस घटना के विरोध में बरघाट के कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह ककौड़िया ने नेशनल हाईवे 44 में चक्का जाम कर आरोप लगाया था कि हमलावर बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं. पुलिस ने मामले में 20 किलो मांस भी जब्त किया था, जिसे जांच के लिए भेजा गया है.

14 आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश :कुरई पुलिस ने घायल बृजेश बट्टी के बयान के आधार पर 6 नामजद और 12 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये हैं बादल पाल कुरई निवासी शेर सिंह राठौर वेदांत चौहान, अंशुल चौरसिया, रिंकू पाल, गोपालगंज लखनवाड़ा के रहने वाले अजय साहू, दीपक अवधिया, विजयपानी कुरई के वसंत रघुवंशी, रघुनंदन रघुवंशी और शिवराज. पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

भाजपा बोली- हमलावर श्रीराम सेना संगठन के कार्यकर्ता:इस मामले में भाजपा का कहना है कि हमलावर बजरंग दल के नहीं हैं. सिवनी भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे ने कहा है कि "कांग्रेस विधायक अर्जुन ककौड़िया इस मामले में बेवजह राजनीति कर रहे हैं. हमलावर में बजरंग दल का कोई कार्यकर्ता नहीं है. श्रीराम सेना का नाम आ रहा है, जबकि श्रीराम सेना हमारा संगठन नहीं है. दोनों पीड़ित परिवारों के एक-एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है."

सरेराह रंगदारी! दबंग शिक्षक और उसके बेटों ने युवक के साथ की बेरहमी से मारपीट

दोनों पीड़ित परिवारों को मदद मिली :ग्राम सागर के निवासी मृतक संपत लाल वट्टी की बेटी सुनीता दैनिक वेतनभोगी के रूप में आदिवासी कन्या आश्रम बरेलीपार में पदस्थ किया गया है. ग्राम सिमरिया निवासी मृतक धानसाय इनवाती के बेटे को भी जयप्रकाश इनवाती हाईस्कूल विजयपानी में दैनिक वेतनभोगी के रूप में नौकरी दी गई है. मृतक संपत लाल वट्टी के आश्रित मट्ठो बाई को 8 लाख 25 हजार की आर्थिक सहायता दी गई है. मृतक धानसाय इनवाती के आश्रित फुलबती इनवाती को भी 8 लाख 25 हजार की आर्थिक सहायता दी गई है. इधर, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : May 4, 2022, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details