कानपुर: आईआईटी कानपुर कैम्पस प्लेसमेंट (IIT Kanpur Campus Placement) के आठवें दिन तक संस्थान के 891 छात्र-छात्राओं को नौकरियों के ऑफर मिले हैं. इसमें सबसे खास बात यह है, कि 21 छात्रों को आकर्षक अंतरराष्ट्रीय पैकेज वाली नौकरी मिली है. कैम्पस प्लेसमेंट में सेलेक्शन के बाद से आईआईटियंस के चेहरों पर मुस्कान छा गई है. सभी का कहना है, कि प्लेसमेंट से उन्हें फिलहाल किसी तरह की दिक्कत नहीं है. हालांकि आईआईटी कानपुर की ओर से अभी तक छात्रों को कितने रुपए के ऑफर मिले हैं, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि बीते वर्ष आईआईटी कानपुर के एक छात्र को 3.6 करोड़ का अधिकतम पैकेज मिला था.
आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों ने बताया, कि कुल 891 छात्रों को जो नौकरियां मिली हैं, उनमें 818 आईआईटियंस ऐसे हैं जिन्हें प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं जबकि 891 को पूर्णकालिक ऑफर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस बार माइक्रोसॉफ्ट, फुजित्सु, सैमसंग, रिलायंस, गोल्डनमैन सैक्स, मैकिन्से, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, क्वालकॉम, ड्यूश बैंक, टाटा प्रोजेक्ट्स, यूनिआर्बिट, आईसीआईसीआई बैंक, ईएक्सएल, एनपीसीएल, इंटेल व टीएसएमसी समेत कई कंपनियां कैंपस इंटरव्यू के लिए आईं.