दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनीपत में कार से मिले 86 लाख रुपए, फटी रह गई पुलिस की आंखें, ब्लैक मनी की आशंका - कार से मिले 86 लाख रुपए

86 lakh Rupees Recovered from Car : सोनीपत में नेशनल हाईवे 44 पर चेकिंग के दौरान कार से कैश का अंबार निकल गया. कैश इतना ज्यादा था कि पुलिस कैश गिनते-गिनते थक गई. जब टोटल किया गया तो पता चला कि कार में 86 लाख रुपए युवक दिल्ली से कुरुक्षेत्र जा रहा था. पुलिस ने ब्लैक मनी के शक में ईडी और आयकर विभाग को मामले की खबर दे दी है.

86 lakh Rupees Recovered from Car during Sonipat Police Checking
सोनीपत में कार से मिले 86 लाख रुपए

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2024, 10:09 PM IST

सोनीपत में कार से मिले 86 लाख रुपए

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में पुलिस चेकिंग के दौरान एक कार से 86 लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं. एक साथ 86 लाख रुपए कैश देखकर पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गई. ब्लैक मनी की आशंका के चलते पुलिस ने आयकर विभाग के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भी मामले की सूचना भेज दी है.

86 लाख रुपए का कैश पकड़ा : सोनीपत की मुरथल थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे 44 के भिगान टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान शक होने पर कार सवार युवक से 86 लाख रुपए का कैश पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक कार चलाने वाला युवक कैश और कार के कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका. पुलिस ने मामले में सीआरपीसी की धारा 102 के तहत कार्रवाई की है. कार ड्राइवर की पहचान कुरुक्षेत्र के हरिगढ़ भोरख गांव निवासी साहिल के तौर पर हुई है. पुलिस को ब्लैक मनी होने का शक है जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की खबर ईडी और आयकर विभाग को दे दी है. बताया जा रहा है कि कार चलाने वाला युवक कैश को लेकर दिल्ली से कुरुक्षेत्र जा रहा था.

शक होने पर पुलिस ने की चेकिंग : मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि उनकी टीम भिगान टोल प्लाजा पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी एएसआई वेदवीर ने नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार को रुकवाया. पुलिस को देखते ही कार का ड्राइवर अचानक घबरा गया. ऐसे में पुलिस को उस पर शक हो गया. पुलिस ने जब उससे पहचान पूछी तो उसने अपना नाम साहिल बताया. पुलिस को चूंकि शक था, इसलिए पुलिस ने शक के आधार पर कार की तलाशी लेनी शुरू कर दी.

कैश का अंबार निकला :जैसे ही तलाश ली गई तो कार के अंदर से दो बैग और एक काली पॉलिथीन में कैश का अंबार निकल गया. पुलिस ने जब गिनती करनी शुरू की तो कार से 500-500 रुपये की कुल 170 गड्डी, 200-200 की तीन गड्डी और 100-100 की तीन गड्डी समेत कार से कुल 86 लाख रुपये बरामद हो गए. ऐसे में पुलिस ने कार के ड्राइवर से कैश और कार के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा लेकिन वो कागजात पेश नहीं कर सका. इसके बाद पुलिस ने कार और कैश को जब्त कर केस दर्ज कर लिया. अब इतना सारा कैश किस का है और उसे दिल्ली से कुरुक्षेत्र क्यों ले जाया जा रहा था, इसकी पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :हरियाणा में ED की रेड में INLD नेता दिलबाग सिंह के घर से 5 करोड़ कैश और विदेशी हथियार बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details