पन्ना : मध्य प्रदेश सरकार की ओर से जिले में आयोजित हीरों की नीलामी के पहले दिन 1.27 करोड़ रुपये में 86 हीरों की बिक्री हुई. इन हीरों के खुदाई पन्ना जिले की हीरों की खदानों से हुई है.
जिला हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बुधवार को पत्रकारों को बताया, 'मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नीलामी के पहले दिन (मंगलवार) पन्ना में खनित 117.85 कैरेट वजन के 86 हीरे बेचे गए. इनकी बिक्री से 1.27 करोड़ रुपये की आय हुई है.'
उन्होंने बताया कि नीलामी में 12.08 कैरेट के का एक हीरा सबसे महंगा 42.40 लाख रुपये में बिका. इसे 3.51 लाख रुपये प्रति कैरेट की दर से बेचा गया.
हालांकि, इस महीने की शुरुआत में खनन से प्राप्त हुए 8.22 कैरेट के हीरे ने भारत के विभिन्न हिस्सों से आए व्यापारियों की नीलामी में प्रति कैरेट की उच्चतम कीमत हासिल की. 8.22 कैरेट का यह हीरा 4.51 लाख रुपये प्रति कैरेट की दर से 37.07 लाख रुपये में बिका.
चार श्रमिकों के एक समूह ने पन्ना जिले के हीरापुर तपरिया इलाके में पट्टे पर हासिल भूमि से 8.22 कैरेट का यह हीरा निकाल कर 13 सितंबर को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा कराया था.
पटेल ने कहा कि इसके अलावा 6.47 कैरेट का एक अन्य हीरा 2.37 लाख रुपये प्रति कैरेट की दर से 15.36 लाख रुपये में बिका. वहीं 5.05 कैरेट का हीरा 11.66 लाख रुपये में बिका.