दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पन्ना में पहले दिन 1.27 करोड़ रुपयों में हुई 86 हीरों की नीलामी - जिला हीरा अधिकारी रवि पटेल

हीरों की नगरी पन्ना में पहले दिन की बोली में एक करोड़ 27 लाख सात हजार के बंपर हीरे नीलाम हए. यह नीलामी कलेक्ट्रेट संयुक्त भवन में हुई. हीरा अधिकारी रवि पटेल ने यह जानकारी दी.

86 हीरों की नीलामी
86 हीरों की नीलामी

By

Published : Sep 22, 2021, 7:28 PM IST

पन्ना : मध्य प्रदेश सरकार की ओर से जिले में आयोजित हीरों की नीलामी के पहले दिन 1.27 करोड़ रुपये में 86 हीरों की बिक्री हुई. इन हीरों के खुदाई पन्ना जिले की हीरों की खदानों से हुई है.

जिला हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बुधवार को पत्रकारों को बताया, 'मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नीलामी के पहले दिन (मंगलवार) पन्ना में खनित 117.85 कैरेट वजन के 86 हीरे बेचे गए. इनकी बिक्री से 1.27 करोड़ रुपये की आय हुई है.'

उन्होंने बताया कि नीलामी में 12.08 कैरेट के का एक हीरा सबसे महंगा 42.40 लाख रुपये में बिका. इसे 3.51 लाख रुपये प्रति कैरेट की दर से बेचा गया.

हालांकि, इस महीने की शुरुआत में खनन से प्राप्त हुए 8.22 कैरेट के हीरे ने भारत के विभिन्न हिस्सों से आए व्यापारियों की नीलामी में प्रति कैरेट की उच्चतम कीमत हासिल की. 8.22 कैरेट का यह हीरा 4.51 लाख रुपये प्रति कैरेट की दर से 37.07 लाख रुपये में बिका.

चार श्रमिकों के एक समूह ने पन्ना जिले के हीरापुर तपरिया इलाके में पट्टे पर हासिल भूमि से 8.22 कैरेट का यह हीरा निकाल कर 13 सितंबर को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा कराया था.

पटेल ने कहा कि इसके अलावा 6.47 कैरेट का एक अन्य हीरा 2.37 लाख रुपये प्रति कैरेट की दर से 15.36 लाख रुपये में बिका. वहीं 5.05 कैरेट का हीरा 11.66 लाख रुपये में बिका.

उन्होंने बताया, 'तीन दिवसीय इस नीलामी (मंगलवार से शुरु हुई) में 206.68 कैरेट वजन के कुल 155 हीरों की नीलामी की जा रही है. इनमें से 117.85 कैरेट वजन के 86 हीरे पहले दिन बेचे गए हैं.'

हीरा अधिकारी ने बताया कि नीलामी के लिए उपलब्ध सबसे बड़ा 14 कैरेट का है.

यह भी पढ़ें-DNA जांच से पता चलेगा शव लापता जवान शाकिर का है या नहीं

अधिकारी ने बताया कि कच्चे हीरों की नीलामी से होने वाली आय सरकारी रॉयल्टी और करों की कटौती के बाद उन खनिकों दी जाएगी जिन्होंने इन हीरों को खान से निकाला है.

अधिकारियों के अनुसार, भोपाल से 380 किलोमीटर दूर स्थित पन्ना जिले में कुल 12 लाख कैरेट के हीरे के भंडार होने का अनुमान है.

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details