दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा में सीवीसी निकाय चुनाव के लिए 821 नामांकन वैध पाए गए - 821 नामांकन वैध पाए गए

त्रिपुरा में 13 नगर परिषदों और छह पंचायतों सहित त्रिपुरा में 20 नगर निकायों के चुनाव के लिए 821 नामांकन दाखिल किए गए थे जो जांच के बाद वैध पाए गए हैं.

त्रिपुरा
त्रिपुरा

By

Published : Nov 7, 2021, 3:02 PM IST

अगरतला : राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि अगरतला नगर निगम (AMC), 13 नगर परिषदों और छह नगर पंचायतों सहित त्रिपुरा में 20 नगर निकायों के चुनाव के लिए 821 नामांकन दाखिल किए गए, जो जांच के बाद वैध पाए गए.

पूर्वोत्तर राज्य में निकाय चुनाव 25 नवंबर को होने हैं. परिणाम तीन दिन बाद 28 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. एएमसी की 51 सहित कुल 334 सीटों पर मतदान होगा. सत्तारूढ़ भाजपा ने सभी 334 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि विपक्षी माकपा ने 212 सीटों पर, भाकपा ने छह सीटों पर, एआईएफबी ने पांच सीटों पर और आरएसपी ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

ये भी पढ़ें - UP विधानसभा चुनाव : सियासी पार्टियों में गठबंधन की होड़, छाेटी पार्टियाें की बढ़ी डिमांड

टीएमसी ने 124 सीटों पर और कांग्रेस ने 100 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं. अधिकारियों के मुताबिक 29 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं, नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 3 नवंबर थी. अधिकारियों ने कहा कि भाजपा के अलावा किसी भी पार्टी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details