दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली के सदर बाजार से 800 किलो पटाखे जब्त

मध्य दिल्ली के सदर बाजार से 800 किलोग्राम से अधिक पटाखे जब्त किए गए. बयान के मुताबिक, टीम हरियाणा के विक्रेताओं के वेश में पहुंची, जो दिल्ली से पटाखे खरीदना चाहते थे. टीम सदर बाजार में तेलीवाड़ा के महावीर बाजार में स्थित गोदाम पहुंची और बिहार निवासी मोहम्मद एजाज से मुलाकात की. बयान में बताया गया है कि मौके पर पहुंचने के बाद उन्हें करीब 879 किलोग्राम पटाखे मिले, जिन्हें दो कमरों में रखा गया था.

दिल्ली के सदर बाजार से 800 किलो पटाखे जब्त
दिल्ली के सदर बाजार से 800 किलो पटाखे जब्त

By

Published : Nov 3, 2021, 3:38 AM IST

नई दिल्ली : मध्य दिल्ली के सदर बाजार से 800 किलोग्राम से अधिक पटाखे जब्त किए गए. एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई. बयान के अनुसार केंद्रीय जिला प्रशासन को सदर बाजार में अवैध पटाखों की बिक्री की सूचना मिली थी, जिसके बाद जिलाधिकारी आकृति सागर की निगरानी में अधिकारियों की टीम गठित की गयी.

बयान के मुताबिक, टीम हरियाणा के विक्रेताओं के वेश में पहुंची, जो दिल्ली से पटाखे खरीदना चाहते थे. टीम सदर बाजार में तेलीवाड़ा के महावीर बाजार में स्थित गोदाम पहुंची और बिहार निवासी मोहम्मद एजाज से मुलाकात की. बयान में बताया गया है कि मौके पर पहुंचने के बाद उन्हें करीब 879 किलोग्राम पटाखे मिले, जिन्हें दो कमरों में रखा गया था.

इसके बाद टीम ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस को जब्त किए गए पटाखें सौंपे गए और कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

पढ़ें - अयोध्या में लेजर लाइट्स से जगमगाई राम की पैड़ी, सतरंगी छटा देख हो जाएंगे पुलकित

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग, दिल्ली के टास्क फोर्स ने खोया मंडी मोरी गेट, दिल्ली में लगभग 700 किलोग्राम नकली 'खोया' और आजादपुर सब्जी मंडी में लगभग 1,000 किलोग्राम मिलावटी 'पनीर' जब्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details