दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी के 80 फीसदी जिलाधिकारी फेल, ब्यूरोक्रेसी में आएगा बड़ा बदलाव - यूपी के डीएम की न्यूज

यूपी के 80 फीसदी जिलाधिकारी फेल हो गए हैं. ब्यूरोक्रेसी में जल्द ही बड़ा बदलाव आने वाला है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 18, 2023, 12:41 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में जिलाधिकारी फिसड्डी साबित हो रहे हैं. 80 में से लगभग 65 जिलाधिकारियों की रिपोर्ट खराब आई है. कुछ जिलों की रिपोर्ट बेहतर है. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में आमूलचूल बदलाव होंगे. लोकसभा चुनाव से पहले अधिकांश जिलों में नए जिला अधिकारी होंगे.

हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन स्तर की जांच में उत्तर प्रदेश के 75 में से 63 जिलों के जिलाधिकारियों का काम संतुष्टिपरक नहीं पाया गया है. केवल 12 जिलों के ही जिलाधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप काम कर रहे हैं. सबसे बुरा हाल सबसे प्राथमिकता वाले जिले का है. वहीं, अयोध्या के जिला अधिकारी की रिपोर्ट फिसड्डी बताई गई है. लखनऊ के जिलाधिकारी भी आखिरी के 15 की सूची में हैं. विभागीय समीक्षा में सहकारिता विभाग अव्वल रहा है. जबकि अधिकांश विभागों का काम खराब बताया जा रहा है.

शासकीय सूत्रों के मुताबिक बलरामपुर समेत 12 जिलों के डीएम का काम उम्दा पाया गया है जबकि 63 का काम खराब है. विभागीय रैंकिंग में सहकारिता विभाग पहले पायदान पर है. अयोध्या के डीएम सबसे फिसड्डी और लखनऊ के डीएम 52वी रैंक पर हैं. विभागीय रैंकिंग में सहकारिता विभाग, नगर विकास विभाग, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन सिंचाई जल संसाधन कृषि विभाग और ग्राम विकास विभाग टॉप फाइव में दर्ज किए गए हैं. फर्रुखाबाद, रामपुर, अयोध्या, ललितपुर, आगरा, मुरादाबाद, कुशीनगर, कन्नौज, जालौन, गोरखपुर, फतेहपुर, मऊ, वाराणसी और कानपुर के डीएम फिसड्डी की सूची में दर्ज किए गए हैं.

जल्द ही आएगा बड़ा फैसला
लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बहुत जल्दी बड़े बदलाव होंगे.सरकार की प्रियोरिटी पर खास कहे जाने वाले अयोध्या जिले के एसडीएम की रिपोर्ट खराब है. ऐसे ही लखनऊ और कुछ अन्य महत्वपूर्ण जिलों में भी जिलाधिकारी का काम संतुष्टिपरक नहीं है इसलिए लोकसभा चुनाव को देखते हुए अगले डेढ़ महीने में ब्यूरोक्रेसी में बहुत बड़े बदलाव हो सकते हैं. 70 के करीब आईएएस अधिकारी इधर से उधर किए जाएंगे. ऐसे में सूची बननी शुरू हो गई है. ब्यूरोक्रेसी की इस बड़ी हरकत पर अफसरशाही की खास नजर है.


वरिष्ठ पत्रकार और राजनैतिक विश्लेषक विजय उपाध्याय ने बताया कि यूपी के आईएएस अफसर बहुत ही शानदार काम करने वाले रहे हैं मगर इस बीच में रिपोर्ट से यूपी के आईएएस अफसर अधिकांश जिलों में अच्छा काम नहीं कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपने जनता दरबार के दौरान अफसरों के कामों को लेकर नाराजगी जताते रहते हैं. ऐसे निकट भविष्य में यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details