दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव उड़न दस्ते ने तमिलनाडु में जब्त किया 80 किलो सोना - flying squad in tamil nadu

तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में मंगलवार को एक मिनी वैन से 80 किलो सोना जब्त किया गया. दरअसल तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव आयोग का उड़न दस्ता सक्रिय है. यह बरामदगी चुनाव उड़न दस्ते ने ही की है.

80 kg
80 kg

By

Published : Mar 23, 2021, 8:18 PM IST

चेन्नई :तमिलनाडु में चुनावी उड़न दस्ते ने नेवलुर चेकपोस्ट के पास वाहनों की जांच करते हुए कीमती सामान जब्त किए.

दस्ते ने आवश्यक कागजातों की कमी के कारण सोना भी जब्त किया है.

80 किलो सोना ले जा रहा व्यक्ति संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाया. जिसके बाद वाहन और सोना जब्त कर लिया गया. इसे थिरूपोरूर मुख्य निर्वाचन कार्यालय भेजा गया.

यह भी पढ़ें-पूर्व सीएम फडणवीस ने की गृह सचिव से मुलाकात, सौंपे अहम दस्तावेज

जांच से पता चला है कि जीआरटी ब्रांड से प्रसिद्ध सोने के गहनों को एक निजी वैन में अपनी शाखाओं को भेजा जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details