दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की जरूरत मोदी सरकार के विकास का दर्दनाक उदाहरण: कांग्रेस - Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि 135 करोड़ में सिर्फ 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की जरूरत पड़ रही है जो एक दर्दनाक उदाहरण है.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

By

Published : Jun 20, 2021, 9:44 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की कुल 135 करोड़ जनता में से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की जरूरत पड़ रही है जो मोदी सरकार में विकास का एक और दर्दनाक उदाहरण है.

गांधी ने हिंदी में ट्वीट किया, '135 करोड़ की आबादी में से 80 करोड़ लोगों को 'गरीब कल्याण' के तहत मुफ्त राशन की जरूरत है. मोदी सरकार के 'विकास' का एक और दर्दनाक उदाहरण.' कांग्रेस नेता ने एक अन्य ट्वीट में सरकार पर पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए उच्च कर को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, 'कर वसूली में पीएचडी.'

खबर में दावा किया गया है कि सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर कर से जो धन अर्जित किया है, वह आयकर और कॉर्पोरेट कर से अधिक है.

पढ़ें -पीएम से मिल सकते हैं सीएम नीतीश, मंत्रिमंडल विस्तार, बाढ़ और चिराग पर चर्चा संभव

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details