हैदराबाद:तेलंगाना के कोमुरमभीम आसिफाबाद जिले में एक आठ वर्षीय लड़की की झूला झूलने के दौरान मौत हो गई. बताया गया कि पाकी बिस्वास (8) और वर्षा बिस्वास (12) घर में कपड़े का झूला बनाकर कुर्सी के सहारे झूल रही थी. इसी बीच पाकी का संतुलन बिगड़ा और कुर्सी गिर गई जिससे वह सरकी और कपड़ा उसके गले में जा फंसा और उसकी मौत हो गई.
झूला बना फांसी: झूला झूलने के दौरान 8 वर्षीय लड़की के गले में फंसा कपड़ा, मौत - झूला झूलने 8 वर्षीय लड़की मौत तेलंगाना
तेलंगाना में 8 साल की लड़की के लिए झूला फांसी का फंदा बन गया. लड़की अपनी बहन के साथ कपड़े का झूला बनाकर झूल रही थी जिसके दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और कपड़ा उसके गले में जा फंसा जिससे उसकी मौत हो गई.
झूला झूलने 8 वर्षीय लड़की मौत कोमुरमभीम आसिफाबाद
यह दृश्य देखते ही बड़ी बहन वर्षा बिलकुल सहम गई और उसने अपनी छोटी बहन को बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन वह उसे बचाने में नाकाम रही. इसके बाद परिवार में मातम का माहौल छा गया. घटना के समय परिवार के सभी सदस्य कहां थे इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है. लोगों ने कहा कि अगर परिवार के सदस्य लड़कियों का ध्यान रखते तो यह दुर्घटना टाली जा सकती थी.
यह भी पढ़ें-तमिलनाडु में स्कूली छात्रा की मौत के बाद हिंसा, पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं