धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भारी बारिश के बाद भारी तबाही मचाई थी. चारों तरफ तबाही का मंजर है. कई मकान धराशाई हुए हैं. इसके साथ साथ कई स्थानों पर नाले, सड़कें, पुल भी बह गए हैं. अब तक छह से अधिक शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं.
लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी भी जिंदगी की तलाश मलबे के ढेर में जारी है. अब तक सबसे ज्यादा शव शाहपुर के बोह में रुपेहड़ गांव से बरामद हुए हैं. यहां पांच शव बरामद हुए हैं, जबकि पांच लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है. इनमें सात और आठ साल की दो बच्चियां भी हैं. आठ साल की वंशिका को सोमवार देर रात ग्रामीणों ने रेस्क्यू किया. इस बच्ची और परिवार की जान समझदारी और सूझबूझ से बची.