सुकमा:जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और प्रशासन के समक्ष दो लाख के इनामी समेत 8 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (8 Naxalites surrendered in sukma) किया है. सरेंडर करने वाले नक्सली कई बड़ी वारदात में शामिल थे. सबसे खास बात है कि नक्सलियों का आत्मसमर्पण उस समय हुआ, जब दूसरी ओर नक्सली संगठन जन पितुरी सप्ताह मना रहे हैं.
छत्तीसगढ़ : सुकमा में 2 लाख के इनामी समेत 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर - Naxalite Surrender in Sukma
सुकमा में नक्सली उन्मूलन अभियान में (Naxalite eradication campaign) पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और प्रशासन के समक्ष दो लाख के इनामी समेत 8 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (8 Naxalites surrendered in sukma) किया है.
सुकमा में नक्सली उन्मूलन अभियान (Naxalite eradication campaign) में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली मुख्यधारा में लौटे हैं. पुलिस और प्रशासन के समक्ष दो लाख के इनामी समेत 8 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पण करने वाले में एक नक्सली दंपति भी शामिल हैं. जिला कलेक्टर विनीत नंदनवार, एसपी केएल ध्रुव, सीआरपीएफ डीआईजी योज्ञान सिंह के समक्ष नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सभी को पुनर्वास नीति के तहत सभी को 10-10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है.
सरेंडर करने वाले नक्सली
- वंजाम भीमा, प्लाटून नंबर 4 में सेक्शन बी का सदस्य (2 लाख रुपए का ईनाम)
- रवि, डीएककेएमएस सदस्य
- कोसा, जीआरडी कमांडर
- देवा, मिलिशिया सदस्य
- दिरदो गंगा, मिलिशिया सदस्य
- सोड़ी दुला, मिलिशिया सदस्य
- कवासी देवा, मिलिशिया सदस्य
- माड़वी कलावती, सीएनएम सदस्य