दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अलास्का में 8.2 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी - सुनामी की चेतावनी

अमेरिका के अलास्का में पेरीविले से 91 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में 8.2 तीव्रता के भूकंप के बाद अलास्का के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. लोगों से उंची जगहों पर जाने की सलाह दी गई है. भूकंप के खतरे का मूल्यांकन किया जा रहा है.

alaska
alaska

By

Published : Jul 29, 2021, 1:29 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 7:11 PM IST

अलास्का :अमेरिका के अलास्का में पेरीविले से 91 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में 8.2 तीव्रता के भूकंप के बाद अलास्का के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. यह चेतावनी यूएस राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र द्वारा जारी की गई है.

'होनोलूलू स्टार एडवरटाइज़र' के अनुसार, प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र (पीटीडब्ल्यूसी) ने भूकंप की तीव्रता बताते हुए कहा कि 'हवाई में सुनामी के खतरे का पता लगाने के लिए जांच जारी है.'

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार अलास्का के कुछ हिस्सों में तट पर 8.2 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी दी गई है. यह भूकंप पेरीविले, अलास्का के पूर्व दक्षिण पूर्व में 56 मील (91 किलोमीटर) की दूरी पर स्थित था और लगभग 10:15 बजे आया था.

प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र (पीटीडब्ल्यूसी) ने एक नोटिस जारी कर बताया कि गुआम और अमेरिकन समोआ के लिए संभावित खतरे की अब भी जांच चल रही है.

पीटीडब्ल्यूसी ने कहा, 'सभी मौजूदा जानकारी के आधार पर इस भूकंप से सुनामी आने की आशंका है और यह उसके केन्द्र से दूर स्थित तटीय क्षेत्रों के लिए भी विनाशकारी हो सकता है.'

प्रारंभिक भूकंपीय आंकड़ों के आधार पर, भूकंप के केन्द्र के क्षेत्र में लगभग सभी ने व्यापक रूप से भूकंप महसूस किया होगा. इससे हल्की से मध्यम क्षति हो सकती है. शायद पेरीविले, चिग्निक झील और सैंडपॉइंट में भी मध्यम झटके महसूस किए गए.

यह भी पढ़ें-अमेरिका में लेक तेहो के पास हुए विमान हादसे में छह लोगों की मौत

करीब 29 मील की गहराई (46.7 किमी) पर, भूकंप को उथला माना जाता है. उथले भूकंप 0 से 70 किमी की गहराई के बीच होते हैं. यूएसजीएस की रिपोर्ट के अनुसार प्रारंभिक तीव्रता 6.2 और परिमाण 5.6 सहित कम से कम दो मजबूत झटके आए हैं.

यूएस नेशनल सुनामी वार्निंग सेंटर के अनुसार राज्य के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. इनमें दक्षिण अलास्का और अलास्का प्रायद्वीप शामिल हैं. साथ ही कोडिएक द्वीप के सबसे बड़े शहर कोडिएक में पुलिस ने निवासियों को उंची जगहों पर जाने की सलाह दी है.

नेशनल वेदर सर्विस पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर के अनुसार हवाई के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. NWS के अनुसार उत्तरी अमेरिका में अन्य अमेरिकी और कनाडाई प्रशांत तटों के लिए सुनामी के खतरे के स्तर का मूल्यांकन किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 29, 2021, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details