दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

8 दिन के नवजात को नहर में फेंककर फरार हुई मां, शव पर लगा है अस्पताल का टैग, पुलिस तलाश में जुटी - दिल्ली पैरलल नहर से मिला नवजात का शव

Newborn Dead Body Found In Delhi Parallel Canal: हरियाणा के पानीपत से होकर गुजरने वाली दिल्ली पैरलल नहर में एक नवजात का शव मिला है. शनिवार को ग्रामीणों ने बच्चे को नहर में तैरता हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी. बताया जा रहा है कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मां ने उसे नहर में फेंक दिया.

Newborn Dead Body Found In Delhi Parallel Canal
Newborn Dead Body Found In Delhi Parallel Canal

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 5:21 PM IST

Updated : Sep 23, 2023, 9:45 PM IST

पानीपत:कहते हैं कि पूत कपूत हो सकता है, लेकिन माता कभी कुमाता नहीं हो सकती. लेकिन ये कहावत हमेशा सही नहीं होती. खबर हरियाणा के पानीपत जिले से है, जहां एक मां ने ममता को शर्मसार कर देने वाला काम किया है. दरअसल, पानीपत में कलयुगी मां ने अपनी काली करतूत छिपाने के लिए महज 8 दिन के बच्चे को नहर में फेंक दिया. नवजात का शव बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:Supervisor Commits Suicide Panipat: निजी कंपनी के सुपरवाइजर ने नहर में लगाई छलांग, सुसाइड नोट बरामद, लिखा- मां मुझे माफ कर देना

जानकारी के मुताबिक, पानीपत से गुजरने वाली दिल्ली पैरलल नहर में एक नवजात शिशु का शव मिला है. राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी. जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल में भेजा. बताया जा राह है कि पानीपत से रिफाइनरी रोड पर अपने गांव रेर कलां जा रहे राहगीर दीपक ने नवजात शिशु का शव पानी में तैरता देखा.

जिसके बाद युवक ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने बताया कि शव को देखने से लगता है कि बच्चे का जन्म किसी हॉस्पिटल में हुआ है. मां ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद ही उसे नगर में फेंक दिया है. क्योंकि बच्चों के पैदा होने के बाद पेट पर अस्पताल में एक कोड क्लैंप लगाया जाता है, जो शिशु के पेट पर अभी भी लगा हुआ है.

पानीपत सिविल अस्पताल की सीनियर नर्स रजनी ने बताया कि शिशु की नाभि में लगा कोड क्लैंप जन्म के आठ दिन तक रह सकता है. अभी तक वह कोड क्लैंप शिशु की नाभि में लगा हुआ है. इसका मतलब है कि बच्चे की उम्र 8 दिन से कम हो सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अपने पाप को छुपाने के लिए मां ने बच्चे को जन्म तो दे दिया लेकिन अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बच्चे को नहर में फेंक दिया.

पानीपत सदर थाना इंचार्ज रामनिवास ने बताया कि राहगीर की सूचना के आधार पर वह नहर पर पहुंचे. नवजात के शव को पानीपत सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है. जल्द ही बच्चे की मां का पता लगाया जाएगा. जिसने इस घिनौनी करतूत को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई को तेज कर दी है, आरोपी मां के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें:Women Gang Rape Case In Panipat: लूट और महिलाओं से गैंगरेप मामले में पुलिस खाली हाथ, नहीं लगा लुटेरों का सुराग, जानें कहां तक पहुंची जांच

Last Updated : Sep 23, 2023, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details