दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार - राजस्थान न्यूज

राजस्थान में नीट परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले (NEET Exam paper leak) की जांच में जुटी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

गिरफ्तार
गिरफ्तार

By

Published : Sep 13, 2021, 7:51 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 9:05 PM IST

जयपुर :नेशनल इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (नीट) परीक्षा 2021 के पेपर लीक प्रकरण (NEET Exam paper leak case) में डीएसपी वेस्ट और भांकरोटा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पेपर लीक करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक भांकरोटा स्थित राजस्थान स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज (Rajasthan School of Engineering College) में पेपर लीक हुआ था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुकेश कुमार, राम सिंह. धनेश्वरी यादव, सुनील कुमार, नवरत्न स्वामी, अनिल कुमार, संदीप और पंकज को गिरफ्तार किया है. पुलिस की कार्रवाई में खुलासा हुआ है कि कॉलेज के प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने पेपर लीक करवाई थी. परीक्षार्थियों को नकल करवाने की एवज में 35 लाख रुपए वसूले गए थे.

यह भी पढ़ें.असल अभ्यर्थियों की जगह NEET की परीक्षा देने जयपुर से दिल्ली जा रहे गैंग का खुलासा, सरगना सहित 10 गिरफ्तार

पुलिस आरोपियों से 10 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि कॉलेज का प्रशासक मुकेश गिरोह का सरगना है. उसने अपने साथी राम सिंह के साथ मिलकर राजस्थान में पेपर लीक कराया था. पुलिस ने आरोपियों को 20 सितंबर तक के लिए रिमांड पर लिया है.

Last Updated : Sep 13, 2021, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details