अहमदाबाद (गुजरात) :गुजरात के अहमदाबाद में सार्वजनिक स्थानों और सरकारी संपत्तियों पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 'आपत्तिजनक नारे' लगाने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि 30 मार्च को 'अनधिकृत तरीके' से 'मोदी हटाओ देश बचाओ' जैसे नारों वाले पोस्टर शहर भर में लगाए गए थे.
पढ़ें : Violence on Ram Navami : कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी बोले- दंगे होते नहीं कराये जाते हैं
पुलिस ने कहा कि अवैध रूप से पोस्टर लगाने के आरोप में आठ आरोपियों का पकड़ा गया है. पुलिस ने इनकी पहचान नटवरभाई पोपटभाई, जतिनभाई चंद्रकांतभाई पटेल, कुलदीप शरदकुमार भट्ट, बिपिन रवींद्रभाई शर्मा, अजय सुरेशभाई चौहान, अरविंद गोरजीभाई चौहान, जीवनभाई वासुभाई माहेश्वरी और परेश वासुदेवभाई तुलसिया के रूप में की है. गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष इसुदान गढ़वी घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा.
पढ़ें : गुजरात : रामनवमी के जुलूस पर पथराव, 24 को हिरासत में लिया गया
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को आरोपी बता कर पकड़ा गया है वह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से पता चलता है कि भाजपा डरी हुई है. गढ़वी ने ट्वीट कर इस मामले पर अपनी राय व्यक्त की. उन्होंने कहा कि भाजपा की तानाशाही देखिए! उन्होंने लिखा कि राज्य में आप कार्यकर्ताओं को राजनीतिक आरोपों वाले पोस्टर लगाने के लिए आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत जेल में डाल दिया गया है.
पढ़ें : Fake PMO Officer Case: ठग किरण पटेल की पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, श्रीनगर से लाया जाएगा अहमदाबाद
उन्होंने कहा कि भाजपा जितना चाहे कोशिश कर ले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लड़ते रहेंगे. इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) ने 22 राज्यों में 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' जैसे नारों के साथ एक राष्ट्रव्यापी पोस्टर अभियान शुरू किया. गुरुवार को आप के राज्य संयोजक गोपाल राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने और बेरोजगारी दूर करने के बजाय देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को खत्म करने में लगे हैं. देश भर के 22 राज्यों में हिंदी, अंग्रेजी और अन्य सभी क्षेत्रीय भाषाओं में पोस्टर लगाए जा रहे हैं.
पढ़ें : Gujarat News: अहमदाबाद साइबर क्राइम पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की धमकी देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
(एएनआई)