नई दिल्ली :तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप के मद्देनजर भारत बराबर राहत सामग्री भेज रहा है. इसमें आवश्यक दवाएं, चिकित्सा उपकरण आदि शामिल हैं (Operation Dost Flight). इसी क्रम में शनिवार रात ऑपरेशन दोस्त की फ्लाइट गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से सीरिया और तुर्की के लिए रवाना हुई. उड़ान में राहत सामग्री, चिकित्सा सहायता, आपातकालीन और महत्वपूर्ण देखभाल दवाएं, चिकित्सा उपकरण शामिल हैं. विमान के जरिए राहत सामग्री की ये सातवीं खेप भेजी गई है.
विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि सीरिया के लिए भेजी जा रही सहायता में स्लीपिंग मैट, जेनसेट, सोलर लैंप, तिरपाल, कंबल, आपातकालीन और महत्वपूर्ण देखभाल दवाएं, और आपदा राहत सामग्री शामिल है.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक तुर्की के लिए जाने वाली सामग्री में आर्मी फील्ड अस्पताल और एनडीआरएफ के लिए टीम की आपूर्ति, ईसीजी, रोगी मॉनिटर, एनेस्थीसिया मशीन, सिरिंज पंप, ग्लूकोमीटर, आदि जैसे चिकित्सा उपकरण, कंबल और अन्य राहत सामग्री शामिल हैं. भारत ने तुर्की में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) को भी भेज रखा है, जो वहां बराबर बचाव कार्य में मदद कर रहा है.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को आये दो शक्तिशाली भूकंप में तुर्की और सीरिया के विभिन्न हिस्से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. विश्व के कई देशों ने वहां राहत कार्यों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. गौरतलब है कि तुर्की में आए भूकंप के बाद लापता लोगों में कुछ भारतीय भी हैं. इस वक्त भी तुर्की में जगह-जगह मलबा बिखरा पड़ा है और चीख-पुकार अब भी जारी है. मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. मरने वालों का आंकड़ा 25 हजार के करीब पहुंच गया है.
पढ़ें- Turkey Earthquake : NDRF दल ने तुर्की में छह साल की बच्ची को मलबे से सुरक्षित निकाला