अगरतला : त्रिपुरा में 25 नवंबर को होने वाले शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के चुनाव में नामांकन वापसी के आखिरी दिन विभिन्न राजनीतिक दलों के कुल 36 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया. अब 785 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मुख्य विपक्षी वाम मोर्चा के सीपीआईएम पार्टी से 15 और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से 2 सहित कुल 17 उम्मीद्वारों ने अपना नामांकन को ले लिया है.
नाम वापस लेने वालों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 8, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के 4 और 7 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. सीपीआईएम के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा के 17 कैंडिटेट ने नामांकन पत्र वापस ले लिए, जिनमें से धर्मनगर नगर परिषद के 5, खोवाई नगर परिषद से 4, अगरतला नगर निगम से 5, मेलाघर नगर परिषद से 3 उम्मीद्वार शामिल हैं.
पार्टी ने भाजपा के खिलाफ कुल 214 उम्मीद्वारों को मैदान में उतारा था. नामांकन वापसी के मुद्दे पर सीपीआईएम के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी ने कहा कि जब से नामांकन दाखिल किया गया था तब से सत्तारूढ़ भाजपा सीपीआईएम उम्मीदवारों पर नामांकन पत्र वापस लेने का दबाव बनाने लगी.