बेंगलुरु: कर्नाटक में एक जानवरों के तस्कर को पकड़ा गया है. वह सूटकेस में जानवरों को ठूंसकर बेंगलुरु लाया था. बैंकॉक से विमान से बेंगलुरु पहुंचे इस तस्कर के सूटकेस में कई जानवर मृत पाए गए. आरोपी तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों को शक है कि उसके गिरोह में कई अन्य शामिल हो सकते हैं. वहीं, जांच एजेंसी यह भी पता लगाने में जुटी है कि वह इन जानवरों को किसके पास लाया था.
बेंगलुरु के सीमा शुल्क अधिकारियों ने बैंकॉक से 78 जंगली जानवरों की तस्करी कर रहे एक यात्री को गिरफ्तार किया है. इनमें 17 किंग कोबरा, 55 बॉल पायथन सहित कुल 78 जंगली जानवर जीवित और सक्रिय अवस्था में पाए गए. हालाँकि, सूटकेस में छह कैपुचिन बंदर मृत पाए गए. वहां सभी जानवर वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम 1975 के तहत अनुसूचित जानवर हैं.