दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Wild animals In Suitcase: यात्री के सूटकेस से किंग कोबरा, अजगर समेत 78 जंगली जानवर मिले - कर्नाटक जानवरों की तस्करी

जंगली जानवरों की तस्करी पर रोक के तमाम प्रयायों के बावजूद इसकी घटनाएं सामने आ रही है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक यात्री के पास से 78 जंगली जानवर मिले.

Etv Bharat78 wild animals including alive king cobras and pythons found in suitcase of a passenger in Bengaluru
Etv Bharatकर्नाटक में यात्री के सूटकेस से किंग कोबरा, अजगर समेत 78 जंगली जानवर मिले

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 9:22 AM IST

Updated : Sep 8, 2023, 10:35 AM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में एक जानवरों के तस्कर को पकड़ा गया है. वह सूटकेस में जानवरों को ठूंसकर बेंगलुरु लाया था. बैंकॉक से विमान से बेंगलुरु पहुंचे इस तस्कर के सूटकेस में कई जानवर मृत पाए गए. आरोपी तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों को शक है कि उसके गिरोह में कई अन्य शामिल हो सकते हैं. वहीं, जांच एजेंसी यह भी पता लगाने में जुटी है कि वह इन जानवरों को किसके पास लाया था.

बेंगलुरु के सीमा शुल्क अधिकारियों ने बैंकॉक से 78 जंगली जानवरों की तस्करी कर रहे एक यात्री को गिरफ्तार किया है. इनमें 17 किंग कोबरा, 55 बॉल पायथन सहित कुल 78 जंगली जानवर जीवित और सक्रिय अवस्था में पाए गए. हालाँकि, सूटकेस में छह कैपुचिन बंदर मृत पाए गए. वहां सभी जानवर वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम 1975 के तहत अनुसूचित जानवर हैं.

ये भी पढ़ें- Elephant Attack: घायल जंगली हाथी ने वन विभाग के कर्मचारी को कुचला, इलाज करने का कर रहे थे प्रयास

सभी जानवरों को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया. जीवित जानवरों को मूल देश में भेज दिया गया है और मृत जानवरों को उचित स्वच्छता उपायों के साथ निपटाया गया. आगे की जांच जारी है. 6 सितंबर को रात 10.30 बजे एक यात्री एयर एशिया की फ्लाइट एफडी 137 से बैंकॉक से बेंगलुरु केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. जब यात्री के सामान की जांच की गई तो सूट केस में 78 जंगली जानवर पाए गए. यात्री द्वारा बैंकॉक से बेंगलुरु तक कुल 78 जानवरों को अवैध रूप से लाया गया. आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Last Updated : Sep 8, 2023, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details