नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35 ए हटने के बाद से आतंकी घटनाओं में कमी देखने को मिल रही है. इस वर्ष पिछले छह महीनों में जम्मू कश्मीर में मारे गए आतंकवादियों की संख्या में 2022 की इसी अवधि की तुलना में 78 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है. जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षा बलों द्वारा जुटाए गए आंकड़े के अनुसार इस साल 1 जनवरी से 5 जुलाई के बीच चलाए गए अलग-अलग ऑपरेशनों में कुल 27 आतंकवादियों को मार गिराया गया, जबकि 2022 में इसी अवधि में मारे गए आतंकवादियों की संख्या 125 रही.
इस साल के पिछले छह महीने के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि दो दर्जन से अधिक ऑपरेशनों में सुरक्षा बलों ने कुल आठ स्थानीय आतंकवादियों (एलटी) और 19 विदेशी आतंकवादियों (एफटी) को मार गिराया, जबकि पिछले साल जनवरी से जून के बीच 91 एलटी और 34 एफटी को निष्क्रिय कर दिया गया था.
अगर हम इस साल और पिछले साल के पहले छह महीने के आंकड़ों की तुलना करें, तो एलटी और एफटी की हत्या में क्रमशः 91 प्रतिशत और 44 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है. ये आतंकवादी ज्यादातर लश्कर-ए-तैयबा, इसकी शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों से संबंधित हैं.