दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वाधीनता दिवस पर राजस्थान में बना एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, यहां जानें - Rajasthan Hindi News

Independence Day 2023, स्वाधीनता दिवस के मौके पर राजस्थान में एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. प्रदेश के 55 लाख से ज्यादा छात्रों ने सुबह 8:15 बजे से 8:30 के बीच संविधान के मौलिक कर्तव्य और उद्देश्य का पाठन कर ये रिकॉर्ड बनाया.

World Record in Rajasthan
स्वाधीनता दिवस पर राजस्थान में बना एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड

By

Published : Aug 15, 2023, 4:13 PM IST

शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन

जयपुर. 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को राजस्थान में स्कूल शिक्षा विभाग ने नया रिकॉर्ड बनाया. प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में मंगलवार को विद्यार्थियों, शिक्षकों और कार्मिकों ने संविधान की उद्देशिका और मूल कर्तव्यों का सामूहिक वाचन किया. स्कूल शिक्षा के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि शिक्षा विभाग के 65 हजार से ज्यादा सरकारी और कई प्राइवेट स्कूल में एक आह्वान किया गया था, जिसमें बीते महीने कैबिनेट की ओर से लिए गए फैसले को धरातल पर उतारते हुए संविधान की उद्देशिका और मूल कर्तव्यों को बच्चों के बीच प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रार्थना के समय बच्चों को पढ़ने के लिए प्लानिंग की गई.

इस क्रम में ये फैसला लिया गया था कि 15 अगस्त के दिन सभी स्कूल 8:15 से 8:30 बजे के बीच स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आने वाले छात्र एक साथ संविधान के उद्देश्य का और मूल कर्तव्य पढ़े. इसका रिकॉर्ड पोर्टल पर लिया गया. अब तक करीब 55 लाख छात्रों का रिकॉर्ड प्राप्त हो चुका है, जिसके आधार पर एक प्रोविजनल सर्टिफिकेट वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से दिया गया है, जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को समर्पित किया है.

पढ़ें :सरकारी स्कूलों में करियर काउंसलिंग को लगातार जारी रखने की प्लानिंग, शिक्षा शासन सचिव ने दिए संकेत

उन्होंने बताया कि आज शाम तक पूरा रिकॉर्ड आ जाएगा. 2 दिन बाद वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन की ओर से फाइनल सर्टिफिकेट दिया जाएगा. अनुमान है कि छात्रों की संख्या 75 से 80 लाख तक जाएगी. इसके बाद आने वाले समय में कोशिश की जाएगी कि नो बैग डे के दिन जो विभिन्न गतिविधियां कर रहे हैं, उसके तहत 26 अगस्त को भी गुड टच बेड टच अवेयरनेस को लेकर एक बड़ा आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details