दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

77th Independence Day पर राहुल गांधी का संदेश, 'भारत माता हर एक भारतीय की आवाज है'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक अपनी 145 दिवसीय ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का उल्लेख किया.

Former Congress President Rahul Gandhi
राहुल गांधी

By

Published : Aug 15, 2023, 12:03 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि भारत माता हर एक भारतीय की आवाज हैं. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संदेश में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक अपनी 145 दिवसीय ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का उल्लेख किया और अपने अनुभव साझा किए.

राहुल गांधी ने कहा-
'(यात्रा के दौरान) मेरी प्यारी भारत माता कोई भूमि नहीं थी. यह विचारों का समूह नहीं था. यह कोई विशेष इतिहास, धर्म या संस्कृति नहीं थी, न ही यह कोई जाति थी... भारत माता हर एक भारतीय की आवाज है, चाहे वह कितना भी कमजोर या मजबूत क्यों न हो. भारत सभी आवाजों के अंदर छिपी खुशी, डर और दर्द है. उन्होंने आगे कहा, भारत को सुनने के लिए, मेरी अपनी आवाज, मेरी इच्छाएं, मेरी महत्वाकांक्षाएं खामोश हो गईं. भारत किसी अपने से बात करेगा, लेकिन केवल तभी जब कोई विनम्र और पूरी तरह से चुप हो.’

कांग्रेस नेता ने फारसी कवि रूमी को उद्धृत करते हुए आगे कहा, 'अगर शब्द दिल से आते हैं तो वे दिल में प्रवेश करेंगे.’ राहुल गांधी ने पुरानी चोट के कारण अपने घुटने में हुए दर्द का भी जिक्र किया, जो उनकी यात्रा शुरू करने के तुरंत बाद उभर आया था. उन्होंने कहा कि हर बार जब मैं रुकने के बारे में सोचता था, हर बार जब मैं हार मानने के बारे में सोचता था, तो कोई आता था और मुझे यात्रा जारी रखने की ऊर्जा देता था.’

ये भी पढे़ं-

(पीटीआई- भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details