दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी का नया नारा, जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान - 76वां स्वतंत्रता दिवस

देश आज आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है. राजधानी दिल्ली में लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राष्ट्र को संबोधित किया.

76th independence day today pm modi will host flag at red fortEtv Bharat
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के जश्न में डूबा देश, पीएम मोदी लाल किले पर फहराएंगे तिरंगाEtv Bharat

By

Published : Aug 15, 2022, 7:03 AM IST

Updated : Aug 15, 2022, 10:10 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा, 'आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं. बहुत-बहुत बधाई. मैं विश्व भर में फैले हुए भारत प्रेमियों को, भारतीयों को आजादी के इस अमृत महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई देता हूं. हिंदुस्तान का कोई कोना, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैंकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो, जीवन न खपाया हो, यातनाएं न झेली हो, आहुति न दी हो.'

76वां स्वतंत्रता दिवस

उन्होंने कहा, 'आज हम सब देशवासियों के लिए ऐसे हर महापुरुष को, हर त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर है. ये देश का सौभाग्य रहा है कि आज़ादी की जंग के कई रूप रहे हैं. उसमें एक रूप वो भी था जिसमें नारायण गुरु हो, स्वामी विवेकानंद हों, महर्षि अरविंदो हों, गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर हों, ऐसे अनेक महापुरूष हिंदुस्तान के हर कोने में भारत की चेतना को जगाते रहे.'

देश कृतज्ञ है मंगल पांडे, तात्या टोपे, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आज़ाद, असफाक उल्ला खां, राम प्रसाद बिस्मिल ऐसे अनगिनत ऐसे हमारे क्रांति वीरों ने अंग्रेजों की हुकूमत की नींव हिला दी थी. भारत लोकतंत्र की जननी है. मदर ऑफ डेमोक्रेसी है. जिनके ज़हन में लोकतंत्र होता है वे जब संकल्प करके चल पड़ते हैं वो सामर्थ्य दुनिया की बड़ी बड़ी सल्तनतों के लिए भी संकट का काल लेकर आती है ये मदर ऑफ डेमोक्रेसी.'

पीए मोदी ने कहा, 'हमारे भारत ने सिद्ध कर दिया कि हमारे पास ये अनमोल सामर्थ्य है. 75 साल की यात्रा में आशाएं, अपेक्षाएं, उतार-चढ़ाव सब के बीच हर एक के प्रयास से हम यहां तक पहुंच पाए. आज़ादी के बाद जन्मा मैं पहला व्यक्ति था जिसे लाल किले से देशवासियों का गौरव गान करने का अवसर मिला. हिंदुस्तान के हर कोने में उन सभी महापुरुषों को याद करने का प्रयास किया गया, जिनको किसी न किसी कारणवश इतिहास में जगह न मिली, या उनकों भुला दिया गया था. आज देश ने खोज खोज कर ऐसे वीरों, महापुरुषों, बलिदानियों, सत्याग्रहियों को याद किया, नमन किया.

अब देश बड़े संकल्प लेकर चलेगा, और वो बड़ा संकल्प है विकसित भारत और उससे कुछ कम नहीं होना चाहिए. दूसरा प्राण है किसी भी कोने में हमारे मन के भीतर अगर गुलामी का एक भी अंश हो उसे किसी भी हालत में बचने नहीं देना. आने वाले 25 साल के लिए हमें उन पंच प्राण पर अपनी शक्ति को केंद्रित करना होगा. 2047 जब आज़ादी के 100 साल होंगे, आज़ादी के दिवानों के सारे सपने पूरे करने का जिम्मा उठाकर चलना होगा. तीसरी प्राण शक्ति- हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए... चौथा प्राण है- एकता और एकजुटता... पांचवां प्राण है- नागरिकों का कर्तव्य, इसमें प्रधानमंत्री भी बाहर नहीं होता है, राष्ट्रपति भी बाहर नहीं है.'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

प्रधानमंत्री ने कहा, 'जब तनाव की बात होती है तो लोगों को योग दिखता है, सामूहिक तनाव की बात होती है तो भारत की पारिवारिक व्यवस्था दिखती है. संयुक्त परिवार की एक पूंजी सदियों से हमारी माताओं के त्याग बलिदान के कारण परिवार नाम की जो व्यवस्था विकसित हुई, ये हमारी विरासत है जिसपर हम गर्व करते हैं. हम जीव में भी शिव देखते हैं, हम वो लोग हैं जो नर में नारायण देखते हैं, हम वो लोग हैं जो नारी को नारायणी कहते हैं, हम वो लोग हैं जो पौधे में परमात्मा देखते हैं... ये हमारा सामर्थ्य है, जब विश्व के सामने खुद गर्व करेंगे तो दुनिया करेगी.

पीएम ने कहा, 'लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था. इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने इसमें जय विज्ञान जोड़ा. और अब इसमें जय अनुसंधान जोड़ने का समय आ गया है. अब जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान हो. हमने देखा है कि कभी कभी हमारी प्रतिभा भाषा के बंधनों में बंध जाती है. ये गुलामी की मानसिकता का परिणाम है. हमें हमारे देश की हर भाषा पर गर्व होना चाहिए.

जो लोग पिछली सरकारों में देश को लूटकर भाग गए, उनकी संपत्तियां ज़ब्त करके वापिस लाने की कोशिश कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि जिन्होंने देश को लूटा है उन्हें लौटाना पड़े वो स्थिति हम पैदा कर रहे हैं. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ एक निर्णायक कालखंड में कदम रख रहे हैं.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किला पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. पीएम मोदी ने लाल किले पर पुलिस गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रतादिवस के अवसर पर राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.

नई दिल्ली:देश आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किले की प्राचीर पर नौवीं बार तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया. इस दौरान 21 तोपों की सलामी भी दी गयी. स्वाधीनता के इस 76वें पावन पर्व पर देश के अलग-अलग हिस्सों में तिरंगा फहराया गया. 15 अगस्त का दिन हर भारतीय के लिए हर्ष और उल्लास का दिन है.

ये भी पढ़ें- Independence Day 2022 की पीएम मोदी ने दी देशवासियों को बधाई

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागती है. इस अवसर पर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को व्हाट्सऐप और मैसेज के जरिए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं. लाल किले पर स्वतंत्रतादिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, लाल किले और उसके आस-पास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा बढ़ाई दी गई है. कई रूटों का डायवर्ट किया गया है. कई रूट ऐसे हैं जो नियमित यात्रियों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

Last Updated : Aug 15, 2022, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details