नई दिल्ली :75वें इन्फेंट्री डे के अवसर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, सीओएएस जनरल एमएम नरवणे ने युद्ध स्मारक (war memorial) पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Infantry Day : 75वीं वर्षगांठ पर देखें दुर्लभ तस्वीरें, वॉर मेमोरियल में दी गई श्रद्धांजलि
हर साल 27 अक्टूबर को भारतीय सेना 'इंफेंट्री डे' के तौर पर मनाती है. 75वें इन्फेंट्री डे के अवसर पर जनरल बिपिन रावत, जनरल एमएम नरवणे ने युद्ध स्मारक (war memorial) पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर वायुसेना ने कई दुर्लभ तस्वीरें शेयर की हैं.
बता दें कि इसी दिन 1947 में भारतीय सेना ने श्रीनगर में लैंड किया था और कश्मीर को पाकिस्तानी सेना और कबाइलियों के चंगुल से बचाया था, इसलिए हर साल 27 अक्टूबर को भारतीय सेना 'इंफेंट्री डे' के रूप में मनाती है.
भारतीय वायु सेना ने कहा, महत्वपूर्ण एयरलिफ्ट ने युद्ध के दौरान भारतीय सेना और नागरिक प्रयासों के समर्थन में निरंतर हवाई अभियानों का नेतृत्व किया. डकोटा वीपी905 में से एक का नवीनीकरण किया गया और बाद में भारतीय वायुसेना को उपहार में दिया गया. परशुराम नाम का विमान, अब गर्व के साथ IAF हेरिटेज फ्लाइट के साथ उड़ान भरता है.