दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जन्मदिन विशेष : आज बिहार के पूर्व CM लालू यादव का 75वां जन्मदिन - Lalu Yadav Age

आज यानी 11 जून को लालू प्रसाद यादव का 75वां जन्मदिन (Today Lalu Yadav Birthday) हैं. कार्यकर्ताओं की ओर से आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन को आरजेडी न्याय सद्भावना दिवस के रूप में मना रही है. लालू प्रसाद के 75 वें जन्मदिन पर 75 किलो लड्डू भी बांटे जा रहे हैं. आइए उनके राजनीतिक सफर सहित कुछ उनके अनछुए पहलू को भी जान लेते हैं. पढ़ें पूरी खबर

लालू यादव जन्मदिन न्यूज़ , Lalu Yadav Birthday News
लालू यादव जन्मदिन न्यूज़ , Lalu Yadav Birthday News

By

Published : Jun 11, 2022, 9:08 AM IST

Updated : Jun 11, 2022, 3:34 PM IST

पटना: करीब 5 साल बाद अपने समर्थकों के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद अपना75 वां जन्मदिन (Lalu Prasad 75th Birthday) मना रहे हैं. उनके बर्थडे पर पार्टी की तरफ से व्यापक स्तर पर आयोजन किया जा रहा है. लालू प्रसाद के जन्मदिन को लेकर पार्टी में कितना उत्साह है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरे प्रदेश कार्यालय को हरे रंग की रोशनी में रंग दिया गया है. पार्टी ऑफिस को दुल्हन की तरह सजाया गया है. राजधानी पटना में राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क किनारे पोस्टर भी लगाए हैं. राजद कार्यालय के सामने भी कई तरह के पोस्टर कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया गया है.

ये भी पढ़ें-लालू यादव के 75 वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए RJD कार्यालय हरी रोशनी में सराबोर

लालू यादव.. एक सफर:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्‍म 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव में हुआ था. लालू ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोपालगंज से प्राप्‍त की और आगे की पढ़ाई के लिए पटना आ आए. उन्होंने पटना के बीएन कॉलेज से लॉ ग्रेजुएट और राजनीति विज्ञान से एमए की डिग्री ली. कॉलेज से ही लालू छात्र राजनीति में सक्रिय रहे और छात्रसंघ अध्यक्ष भी बने. उसी दौरान वह जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति से जुड़ गए. 29 साल की उम्र में लालू जनता पार्टी के टिकट पर छठीं लोकसभा के लिए चुने गए. एक जून 1973 को उनका राबड़ी देवी से विवाह हुआ. लालू प्रसाद यादव की सात बेटियां और दो बेटे हैं, जिनमें सभी बेटियों की शादी हो चुकी है.

क्रिकेट खेलते हुए लालू यादव

राजनीतिक सफर:लालू प्रसाद यादव पहली बार जनता दल की ओर से 10 मार्च 1990 को बिहार के मुख्‍यमंत्री बने. लालू प्रसाद यादव दूसरी बार 1995 में मुख्यमंत्री बने. लालू यादव ने 1997 में जनता दल से अलग होकर आरजेडी की स्थापना की.

फिल्म में भी आ चुके हैं नजरलालू प्रसाद यादव ने राजनीति के अलावा फिल्मों की दुनिया में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने फिल्म 'पद्मश्री लालू प्रसाद यादव' जो 2005 में आई थी, में गेस्ट अपीरियंस दी.

झींगा मछली के हैं शौकीन
लालू प्रसाद यादव का सत्तू पीते हुए फोटो भी कई बार अखबारों की सुर्खियां बनी. लेकिन उनका पसंदीदा डिश झींगा मछली है. लालू का झींगा मछली खाना भी मीडिया की सुर्खियां बन चुका है

दही-चूड़ा खाते लालू यादव

ये भी पढ़ें-लालू यादव ने दिल्ली में काटा केक, बेटी मीसा बोलीं- 'पापा जहां हैं वहीं जहां है'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 11, 2022, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details