धारवाड़ : प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण के साथ-साथ जीव-जंतूओं को भी नकुसान पहुंचता है. इसलिए प्लास्टिक के इस्तेमाल को बंद करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है, लेकिन कहीं न कहीं प्लास्टिक का उपयोग आज भी हो रहा है.
खासतौर पर प्लास्टिक की थैलियों के कारण कई जीव-जंतुओं की मौत हो रही है. ऐसी ही एक घटना कर्नाटक के धारवाड़ में सामने आई है. जिसमें प्लास्टिक खाने से एक गाय की मौत हो गई. उसके पेट से 75 किलो का प्लास्टिक निकाला (plastic found in cow's stomach) गया है.