दिल्ली

delhi

कर्नाटक: धारवाड़ में गाय के पेट से निकला 75 किलो का प्लास्टिक

By

Published : Nov 3, 2021, 9:47 AM IST

कर्नाटक के धारवाड़ में प्लास्टिक खाने से एक गाय की मौत हो गई. चौंकाने वाली बात यह थी कि गाय के पेट से 75 किलो का प्लास्टिक निकाला गया. पढ़ें पूरी खबर...

कर्नाटक
कर्नाटक

धारवाड़ : प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण के साथ-साथ जीव-जंतूओं को भी नकुसान पहुंचता है. इसलिए प्लास्टिक के इस्तेमाल को बंद करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है, लेकिन कहीं न कहीं प्लास्टिक का उपयोग आज भी हो रहा है.

खासतौर पर प्लास्टिक की थैलियों के कारण कई जीव-जंतुओं की मौत हो रही है. ऐसी ही एक घटना कर्नाटक के धारवाड़ में सामने आई है. जिसमें प्लास्टिक खाने से एक गाय की मौत हो गई. उसके पेट से 75 किलो का प्लास्टिक निकाला (plastic found in cow's stomach) गया है.

पढ़ें :महिला के पेट से निकाला डेढ़ किलो बाल का गुच्छा

जानकारी के मुताबिक, कल्याण नगर में एक गाय बीमार हो गई थी. स्थानीय लोगों ने उसके लिए पशु चिकित्सक बुलाया. डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि पेट में प्लास्टिक है. डॉक्टर ने उसकी सर्जरी की और 75 किलो प्लास्टिक निकाल तो लिया, लेकिन गाय को बचाना मुश्किल हो गया.

यह घटना अब स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details