नई दिल्ली:भारतीय वायु सेना की टुकड़ी में स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डी के नेतृत्व में 144 वायु सैनिक और चार अधिकारी शामिल हुए. वायु सेना की झांकी, 'सीमाओं से परे भारतीय वायु सेना की शक्ति' विषय पर तैयार की गई थी. जिसमें एक घूमते हुए ग्लोब को दिखाया गया था. यह भारतीय वायुसेना की पहुंच को दर्शा रही थी. लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस एमके- II, लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर 'प्रचंड', एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट और सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भी प्रदर्शित किया गया. झांकी में लेजर डेजिग्नेशन उपकरण और विशेषज्ञ हथियारों के साथ लड़ाकू गियर में गरुड़ की एक टीम भी प्रदर्शित किया.
पढ़ें: 74th Republic Day 26 Jan : गणतंत्र दिवस पर 901 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक
देश आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज इस खास दिन में भारतीय सेना ने कर्तव्य पथ से पूरी दुनिया को अपनी ताकत दिखाई. परेड के दौरान 'स्वदेशी' का संदेश देते हुए मेड इन इंडिया हथियारों पर अहम फोकस रहा. 21 बंदूकों की सलामी भी भारत में बनी 105 एमएम की इंडियन फील्ड गन्स से दी गई.